झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संताल का चुनावी रण: बारिश की आशंका के बीच आयोग ने की तैयारी पूरी, बिहार-बंगाल सीमा को किया गया सील - Lok Sabha Election 2024

Election Commission has completed its preparations. अंतिम चरण का मतदान एक जून को होना है. इस दिन झारखंड में राजमहल, गोड्डा और दुमका में मतदान होगा. इसे देखते हुए एक तरफ जहां सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं. वहीं दूसरी तरफ बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है.

Lok Sabha Election 2024
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 31, 2024, 8:42 PM IST

रांची: सातवें और अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव में शनिवार एक जून को झारखंड के तीन लोकसभा क्षेत्र राजमहल, गोड्डा और दुमका में होने वाले मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है. बिहार और बंगाल से सटे झारखंड के सीमाई क्षेत्रों में जहां बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. वहीं केंद्रीय बलों के साथ संबंधित राज्यों के पुलिस को तैनात किया गया है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार का बयान (वीडियो- ईटीवी भारत)

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मतदान केंद्रों पर निर्वाचन कर्मी देर शाम तक पहुंच जाएंगे. तीनों लोकसभा क्षेत्र में 6258 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें शहरी क्षेत्र में 489 और ग्रामीण क्षेत्र में 5769 मतदान केंद्र हैं.

इन सभी मतदान केंद्रों से वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है. हर मतदान केंद्र पर अंदर और बाहर दो कैमरे लगे रहेंगे, जिसके जरिए चुनाव आयोग के द्वारा मतदान की मॉनिटरिंग की जाएगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इन मतदान केंद्रों में 241 महिला निर्वाचन कर्मियों के द्वारा संचालित होगा. वहीं 11 युवा निर्वाचन कर्मियों के द्वारा संचालित होने वाला मतदान केंद्र है. इसके अलावा निशक्त निर्वाचन कर्मी के द्वारा 7 और 18 यूनिक बूथ बनाए गए हैं.

बारिश की आशंका के बीच मतदान की तैयारी पूरी

संथाल के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश की आशंका के बीच मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चुनाव आयोग ने हर संभव व्यवस्था होने का दावा किया है, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार मतदान के दिन दूरस्थ इलाके के मतदाताओं को वहां से मतदान केंद्र तक लाने और ले जाने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने तीनों लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि इस बार दिनभर मतदान है समय निकालकर परिवार और पड़ोसी के साथ मतदान करने जरूर जाएं.

गौरतलब है कि संताल के राजमहल में 14 और गोड्डा तथा दुमका में 19-19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनके किस्मत का फैसला शनिवार एक जून को 53 लाख 23 हजार 886 मतदाता करने जा रहा हैं.

ये भी पढ़ें:

जून माह में बदल जाएगी झारखंड की सत्ता की तस्वीर! स्टार प्रचारक बनकर उभरीं कल्पना सोरेन, सक्रियता के क्या हैं मायने - CM will change in Jharkhand

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने जेल में की हेमंत सोरेन से मुलाकात, लगाए जा रहे कई तरह के कयास - CM Champai Soren met Hemant Soren

ABOUT THE AUTHOR

...view details