रांची: सातवें और अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव में शनिवार एक जून को झारखंड के तीन लोकसभा क्षेत्र राजमहल, गोड्डा और दुमका में होने वाले मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है. बिहार और बंगाल से सटे झारखंड के सीमाई क्षेत्रों में जहां बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. वहीं केंद्रीय बलों के साथ संबंधित राज्यों के पुलिस को तैनात किया गया है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मतदान केंद्रों पर निर्वाचन कर्मी देर शाम तक पहुंच जाएंगे. तीनों लोकसभा क्षेत्र में 6258 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें शहरी क्षेत्र में 489 और ग्रामीण क्षेत्र में 5769 मतदान केंद्र हैं.
इन सभी मतदान केंद्रों से वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है. हर मतदान केंद्र पर अंदर और बाहर दो कैमरे लगे रहेंगे, जिसके जरिए चुनाव आयोग के द्वारा मतदान की मॉनिटरिंग की जाएगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इन मतदान केंद्रों में 241 महिला निर्वाचन कर्मियों के द्वारा संचालित होगा. वहीं 11 युवा निर्वाचन कर्मियों के द्वारा संचालित होने वाला मतदान केंद्र है. इसके अलावा निशक्त निर्वाचन कर्मी के द्वारा 7 और 18 यूनिक बूथ बनाए गए हैं.
बारिश की आशंका के बीच मतदान की तैयारी पूरी