गाजीपुर :माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी और उनकी बेटी नुसरत ने लोकसभा चुनाव को लेकर 13 मई को अपना नामांकन एक साथ दाखिल कर दिया है. उन्होंने अपने साथ विकल्प प्रत्याशी के तौर पर अपनी बड़ी बेटी नुसरत अंसारी को भी पर्चा भरवाया है.
वहीं, मंगलवार को मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर ने सपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उमर ने कहा कि चुनाव अपने अंतिम चरण की ओर है और आपको हम लोगों के साथ रहना है, सिर्फ वोट डालना जरूरी नहीं है. चौराहों पर बात करना और वोट डलवाना भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि बड़े भाई और अन्य केस मुकदमों की वजह से मैं चुनाव प्रचार में आपके बीच नहीं आ सका, लेकिन यकीन जानिए जब तारीख नहीं होगी आपके बीच रहूंगा.
उमर ने कहा कि हमें खरीदने की भी कोशिश की गई, हम नहीं बिके. हमारे पास ऑफर भेजा गया हम नहीं बिके, जब नहीं बिक तो मेरी मां पर 16 मुकदमे लगाए गए. आपमें से बहुत से लोगों ने उन्हें देखा भी नहीं होगा. उन पर पांच सौ के बोर्ड चोरी का भी मुकदमा लिखा गया. मेरे बड़े भाई अब्बास जो अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं जो नौ नौ मेडल जीते अनेकों वर्ल्ड कप खेले इस देश के लिए.
उमर ने कहा कि मेरे ऊपर दुखों का बड़ा पहाड़ टूटा है, लेकिन आप सबने देखा है कि हमने संयम नहीं खोया है. मेरे पिता की सुनियोजित हत्या हुई है, उसे मैं मौत नहीं, हत्या मानता हूं. बावजूद उसके जो जन सैलाब उनके जनाजे में उमड़ा उससे सरकार की आंखें खुल गई हैं. आज पूर्वांचल की हर सीट पर भाजपा को 50 से डेढ़ लाख तक के वोटों का नुकसान हुआ है. हम लोग कभी जाति, मजहब की राजनीति नहीं करते. कोई हमारे दरवाजे आता है तो हम उसका आंसू पोंछने का काम करते हैं. हमारा दीन भी हमें यही सिखाता है.