बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दूसरे चरण की 5 सीटों के लिए NDA और महागठबंधन के दिग्गजों ने झोंकी ताकत, तेजस्वी ने की सबसे ज्यादा रैली - Bihar lok sabha election campaign

Election 2nd Phase: पूर्वांचल और सीमांचल के पांच सीटों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को चुनाव है. दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में भी एनडीए और इंडिया गठबंधन ने जोर-शोर से चुनाव प्रचार किया. आज शाम चुनाव का शोर थम जाएगा. पहले चरण की तरह दूसरे चरण में भी सबसे ज्यादा सभाएं तेजस्वी यादव ने की है.

पूर्वांचल और सीमांचल की 5 सीटों पर NDA और महागठबंधन के दिग्गजों ने झोंकी ताकत, तेजस्वी ने की सबसे ज्यादा सभाएं
पूर्वांचल और सीमांचल की 5 सीटों पर NDA और महागठबंधन के दिग्गजों ने झोंकी ताकत, तेजस्वी ने की सबसे ज्यादा सभाएं

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 24, 2024, 2:01 PM IST

Updated : Apr 24, 2024, 2:59 PM IST

पटना: 26 अप्रैल को पूर्वांचल और सीमांचल के पांच सीटों पर चुनाव होना है. पहले चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए के तरफ से पूरी ताकत लगाई थी. दूसरे चरण में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया में सभा की है तो वहीं अमित शाह और राजनाथ सिंह की भी सभा हुई है.

ईटीवी भारत GFX

पूर्वांचल और सीमांचल में पार्टियों ने झोंकी ताकत:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार रोड शो भी किया है क्योंकि दूसरे चरण में पांचो सीट जदयू की है इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चार दिन तक मधेपुरा में ही रहे हैं और उसे ही कैंप बनाया. दूसरी तरफ महागठबंधन की तरफ से पहले चरण में राहुल गांधी सोनिया गांधी प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे नहीं पहुंचे थे लेकिन दूसरे चरण में राहुल गांधी ने भागलपुर में सभा की है और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कटिहार और किशनगंज में सभा की है तो तेजस्वी यादव ने दूसरे चरण के लोकसभा सीटों के लिए 20 सभाएं की हैं.

पहले और दूसरे चरण में तेजस्वी की ज्यादा सभाएं: पहले चरण में भी तेजस्वी यादव ने 47 सभाएं की थी. इस तरह से देखें तो एक बार फिर से जनसभा करने में तेजस्वी यादव सभी नेताओं पर दूसरे चरण में भी भारी पड़े हैं. दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने गठबंधन के उम्मीदवार लिए पूरी ताकत लगाई है.

ईटीवी भारत GFX

5 सीटों पर दिलचस्प मुकाबला:बिहार में लोकसभा की 40 सीटों में से पहले चरण में 5 सीटों पर चुनाव हुआ था और अब 26 अप्रैल को दूसरे चरण में पूर्वांचल के भागलपुर और बांका में चुनाव होना है तो ही सीमांचल में कटिहार पूर्णिया और किशनगंज में चुनाव होने जा रहा है. पूर्णिया और किशनगंज में त्रिकोणीय मुकाबला होना तय है.

पूर्णिया का मुकाबला खास: पूर्णिया में राजद के तरफ से जदयू छोड़कर आने वाली बीमा भारती को उतारा गया है तो वहीं कांग्रेस में अपनी पार्टी को शामिल करने के बाद भी पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं जदयू अपने वर्तमान सांसद को ही चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं किशनगंज में कांग्रेस के वर्तमान सांसद के साथ जदयू और एआईएमआईएम के उम्मीदवार एक बार फिर से चुनाव मैदान में है और इन्हीं तीनों के बीच मुकाबला होना है.

आज थम जाएगा प्रचार का शोर:5 सीटों पर दिग्गज नेताओं ने जनसभा और रोड शो किया है लेकिन पहले चरण की तरह दूसरे चरण में भी तेजस्वी यादव ने सबसे अधिक जनसभा की है. पीएम नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा की तो वहीं अमित शाह ने एक, राजनाथ सिंह ने दो, जेपी नड्डा ने तीन जन सभा ( तीनों जनसभा आज है), नीतीश कुमार ने 11 जनसभा की है. वहीं राहुल गांधी ने एक जनसभा की तो मल्लिकार्जुन खरगे ने दो जनसभा और तेजस्वी यादव ने 20 जनसभाएं की हैं.

दांव पर जदयू की प्रतिष्ठा:सीमांचल और पूर्वांचल के पांच सीटों में से चार सीटिंग सीट जदयू के पास है और एक सीट कांग्रेस के पास. पहले चरण में 5 सीट में से जदयू के किसी सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारे थे और इसलिए नीतीश कुमार ने केवल चार जनसभा की थी लेकिन दूसरे चरण में सभी पांचों सीट पर जदयू के उम्मीदवार हैं और इसीलिए नीतीश कुमार ने 19 अप्रैल से ही इस बार चुनाव प्रचार शुरू कर दिया था और चार दिनों में 11 जनसभाएं की है और रोड शो भी किया है. वहीं तेजस्वी यादव ने किशनगंज को छोड़कर सभी चार सीटों पर पूरी ताकत लगाई है. भागलपुर में राहुल गांधी के साथ भी दिखे हैं. दोनों गठबंधन के बिहार के नेताओं ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है.

इसे भी पढ़ें-

'भाजपा सबसे ज्यादा बिहार में RJD से डरती है' बोले तेजस्वी- 'BJP को भगाने के लिए नीतीश को सीएम बनाया लेकिन..' - Tejashwi Yadav attack on bjp

अकेला पप्पू यादव और दूसरी तरफ RJD के 42 विधायक, 8 विधान पार्षद और खुद तेजस्वी करेंगे कैंप, पूर्णिया की जांग हुई जोरदार - Purnea Lok Sabha Seat

Last Updated : Apr 24, 2024, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details