गुरुग्राम:हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी को मजबूत करने के लिए अब विदेशी धरती से NRI प्रचार करेंगे. जिसके चलते बीजेपी को NRI सेल द्वारा प्रदेश में उद्घोष यात्रा निकाली पड़ेगी. यात्रा को हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री नायब सैनी रवाना करेंगे. इस उद्घोष यात्रा को मई के पहले महीने में निकालने का सोचा जा रहा है. वहीं, इसकी शुरुआत हरियाणा के गुरुग्राम जिले से शुरू होगी.
गुरुग्राम में रविवार को बीजेपी NRI सेल की एक बैठक हुई. बैठक में उद्घोष यात्रा को लेकर मंथन किया गया. गुरुग्राम बीजेपी ऑफिस गुरु कमल में यह बैठक हुई, जिसमें NRI सेल के तमाम सदस्यों ने हिस्सा लिया भाजपा प्रदेश प्रमुख संदीप देशवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई. वहीं, हरियाणा के सभी जिलों से NRI सेल के सदस्य बैठक में शामिल हुए.
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में किस तरह से विदेश में भारत की मजबूती बढ़ी है इन पहलुओं को लेकर NRI सेल द्वारा हरियाणा के सभी जिलों में उद्घोष यात्रा निकाली जाएगी. यात्रा के दौरान LED स्क्रीन लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. मई महीने के पहले सप्ताह में इस उद्घोष यात्रा निकाली जाएगी. हरियाणा प्रदेश के लगभग ढाई लाख NRI अलग-अलग देशों में विदेशी धरती पर रह रहे हैं.