हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चुनाव में जीत के लिए बीजेपी की खास रणनीति, विदेशी धरती से होगा चुनाव-प्रसार, हरियाणवी NRI निकालेंगे उद्घोष यात्रा - Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी 400 पार का नारा पूरा करने के लिए विशेष रणनीति बनाने में जुटी है. जिसके चलते हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर जीत के लिए विदेशी धरती से भी चुनाव का प्रचार-प्रसार होगा. इसको लेकर गुरुग्राम में बैठक हुई जिसमें NRI सेल के तमाम सदस्यों ने हिस्सा लिया.

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 22, 2024, 10:20 AM IST

Updated : Apr 22, 2024, 12:53 PM IST

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024

NRI करेंगे बीजेपी का चुनाव प्रचार

गुरुग्राम:हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी को मजबूत करने के लिए अब विदेशी धरती से NRI प्रचार करेंगे. जिसके चलते बीजेपी को NRI सेल द्वारा प्रदेश में उद्घोष यात्रा निकाली पड़ेगी. यात्रा को हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री नायब सैनी रवाना करेंगे. इस उद्घोष यात्रा को मई के पहले महीने में निकालने का सोचा जा रहा है. वहीं, इसकी शुरुआत हरियाणा के गुरुग्राम जिले से शुरू होगी.

गुरुग्राम में रविवार को बीजेपी NRI सेल की एक बैठक हुई. बैठक में उद्घोष यात्रा को लेकर मंथन किया गया. गुरुग्राम बीजेपी ऑफिस गुरु कमल में यह बैठक हुई, जिसमें NRI सेल के तमाम सदस्यों ने हिस्सा लिया भाजपा प्रदेश प्रमुख संदीप देशवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई. वहीं, हरियाणा के सभी जिलों से NRI सेल के सदस्य बैठक में शामिल हुए.

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में किस तरह से विदेश में भारत की मजबूती बढ़ी है इन पहलुओं को लेकर NRI सेल द्वारा हरियाणा के सभी जिलों में उद्घोष यात्रा निकाली जाएगी. यात्रा के दौरान LED स्क्रीन लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. मई महीने के पहले सप्ताह में इस उद्घोष यात्रा निकाली जाएगी. हरियाणा प्रदेश के लगभग ढाई लाख NRI अलग-अलग देशों में विदेशी धरती पर रह रहे हैं.

बीजेपी ने इस यात्रा को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली है. इस यात्रा में बीजेपी कार्यालय में हुए तमाम विकास कार्यों की जानकारी दी जाएगी. इस यात्रा के मार्फत हरियाणा के जो लोग विदेश में रह रहे हैं, वो भी बीजेपी का प्रचार करेंगे. वहीं, बड़ी संख्या में एनआरआई भी इस अद्घोष यात्रा में शामिल होंगे और हरियाणा के हर जिले में जाकर बीजेपी का प्रचार प्रसार करेंगे.

ये भी पढ़ें:सुशील गुप्ता ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना, बोले- 10 साल में एक भी सांसद ने काम नहीं किया, भ्रष्टाचार को दिया बढ़ावा - Sushil Gupta on BJP government

ये भी पढ़ें:सीएम नायब सैनी का पूर्व डिप्टी सीएम पर निशाना कहा, दुष्यंत चौटाला के विधायक उसके ही खिलाफ हैं, भ्रष्टाचार के आरोपों की करवाएंगे जांच - CM Nayab Saini on Dushyant

Last Updated : Apr 22, 2024, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details