खूंटी: जिले के तोरपा प्रखंड क्षेत्र के फटका पंचायत में हाथियों का आतंक देखने को मिला. पंचायत क्षेत्र के लोहाजिमि गांव स्थित जंगल में जानवर चराने गई एक 55 वर्षीय महिला को हाथियों ने सूंड से उठाकर जमीन पर पटक-पटककर मार डाला. हमले में बुजुर्ग महिला का पूरा शरीर को क्षत-विक्षत हो गया. महिला के साथ जंगल गई उसकी पोती किसी तरह अपनी जान बचाकर गांव पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी.
पोती ने बतायी पूरी घटना
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार लोहाजिमी गांव निवासी पालों मुंडाइन अपने 10 वर्षीय पोती के साथ जानवर चराने जंगल गई थी. इस दौरान जंगल से अचानक तीन हाथियों का दल निकला और बुजुर्ग व पोती को दौड़ाने लगा. किसी तरह उसकी पोती भाग गई लेकिन हाथियों ने बुजुर्ग महिला को अपने सूंड में जकड़ लिया और जंगल की ओर ले गया. हाथियों के दल ने महिला को पटककर अपने पैरों से कुचल कर मार डाला.
परिजनों की दी गई तत्काल सहायता राशि
ग्रामीणों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस ने वन विभाग को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. हाथियों का दल भी घने जंगल की ओर चला गया था. तापकारा थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी दी गई थी. इसके बाद वन विभाग के वनरक्षी नीतीश केशरी सहित उनके टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की. जांच के दौरान हाथी द्वारा महिला को कुचल कर मार डालने के बारे में पता चला. वन विभाग ने मृत महिला के परिजनों को तत्काल 20 हजार रुपये की सहायता राशि दी. थाना प्रभारी ने बताया कि कागजी कार्रवाई के बाद परिजनों को लाभ दिलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें:खूंटी शहरी क्षेत्र में डेंगू के मामले में वृद्धि, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या, अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग
ये भी पढ़ें:हजारीबाग में हाथियों के आतंक से बचाएगा 'हाथी ऐप', वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक