उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम धामी के सामने फूट-फूट कर रोयी बुजुर्ग महिला, बेटे को बचाने की लगाई गुहार - WOMAN CRYING CM DHAMI PROGRAM

सीएम धामी के कार्यक्रम में मंच में पहुंची बुजुर्ग महिला, गिड़गिड़ाते हुए बोली- मेरे पैसे खत्म हो गए, बेटे को बचा लीजिए साहब

Elderly Woman Cried in Front of CM Pushkar Dhami
सीएम धामी से गुहार लगाती महिला (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 8, 2024, 6:05 PM IST

Updated : Dec 8, 2024, 6:21 PM IST

रुद्रप्रयाग:अगस्त्यमुनि के स्यालसौड़ में आयोजित कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले में एक बुजुर्ग महिला अपने बेटे को बचाने की फरियाद लेकर सीएम धामी के पास पहुंच गई. बुजुर्ग महिला सीएम धामी के सामने सिसक-सिसक कर रोने लगी. महिला बार-बार सीएम धामी से बेटे को बचाने की गुहार लगाती रही. इतना ही नहीं महिला ने मदद न मिलने पर खौफनाक कदम उठाने की बात कही. जिसके बाद दिलासा दिला कर बमुश्किल महिला को मंच से हटाया गया.

किडनी की बीमारी से पीड़ित है बेटा:अगस्त्यमुनि के क्यूंजा गांव की बुजुर्ग महिला विजयी देवी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को बताया कि उनका बेटा सुनील किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित है. श्रीनगर से उसका इलाज भी चल रहा है. आयुष्मान कार्ड की लिमिट खत्म हो चुकी है. वो बेहद गरीब महिला है. जबकि, बेटा ही एकमात्र सहारा है. उसके इलाज के लिए उसे पैसे चाहिए.

बुजुर्ग महिला की गुहार (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

सीएम धामी ने दिया ये आश्वासन:मामले की गंभीरता को समझते हुए सीएम धामी ने केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल को मामले में कार्रवाई करने को कहा. बुजुर्ग महिला ने रोते-रोते हुए कहा कि अगर उसके बेटे को मदद नहीं मिली तो वो भी अपनी जान दे देंगी. सीएम धामी और केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने बुजुर्ग महिला को आश्वस्त किया कि उनके बेटे के इलाज को लेकर सरकार हर संभव मदद करेगी.

सीएम धामी के कार्यक्रम में फूट-फूट कर रोयी महिला (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

सामाजिक कार्यकर्ता विक्की आनंद ने भी की अपील:वहीं, युवा सामाजिक कार्यकर्ता विक्की आनंद ने भी बुजुर्ग महिला के बेटे के इलाज को लेकर मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा महिला की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाने की अपील की. ताकि, गरीब महिला की मदद हो सके और उनका बेटा बच सके.

सीएम धामी ने करोड़ों की योजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण:वहीं, सीएम धामी ने स्यालसौड़ में आयोजित कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले का शुभारंभ किया. जिसमें उन्होंने करीब 47.43 करोड़ रुपए की 18 परियोजनाओं का शिलान्यास और 1.23 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण भी किया.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 8, 2024, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details