धौलपुर : सरमथुरा थाना क्षेत्र में पशुओं को नाला पार कराते समय बुजुर्ग पानी में बह गया. घटना का पता चलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से डेड बॉडी को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम कराया है.
जंगल में पशुओं को ले जाते समय हुआ हादसा : थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि नाले में डूबने से बुजुर्ग की मौत हुई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा दिया है. हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक झिरी गांव निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग नारायण सिंह पुत्र पंचम सिंह शनिवार को जंगल में पशुओं को चराने जा रहा था. रास्ते में तेज वहाव का नाला बह रहा था. बुजुर्ग पशुओं को लेकर नाले को क्रॉस कर रहा था, लेकिन पानी का बहाव तेज होने की वजह से संतुलन खो बैठा और पानी में बह गया. घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.