मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में बेखौफ अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जिले में 55 वर्षीय शख्स की गोली मारकर हत्याकर दी गई है. मृतक की पहचान रघुनी यादव के रूप में हुई है, जिनकी अज्ञात अपराधियों ने देर रात गोली मारकर हत्या कर दी.
मधेपुरा में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या:बताया जा रहा है कि बुजुर्ग रघुनी यादव अपने दरवाजे के मचान पर सो रहे थे. इसी दौरान देर रात अज्ञात अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है. घटना भर्राही थाना क्षेत्र के यादव नगर वार्ड संख्या 6 का है.
मचान पर सो रहा था बुजुर्ग:मृतक रघुनी यादव के परिजनों ने बताया कि रोजाना की तरह रघुनी यादव खाना खाकर अपने दरवाजे के मचान पर सोने चले गए. देर रात आज्ञात अपराधियों ने रघुनी यादव की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या की घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.