देहरादून: थाना बसंत विहार क्षेत्र का अंतर्गत आज जीएमएस रोड पर स्थित अलकनंदा एनक्लेव में रह रहे रिटायर्ड ओएनजीसी अधिकारी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पड़ोसियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बुजुर्ग को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की है. आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है और सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.
पड़ोसी ने सुनी चिल्लाने की आवाज:जीएमएस रोड पर स्थित अलकनंदा एनक्लेव में 75 वर्षीय अशोक कुमार गर्ग अकेले रहते थे. उनकी दो बेटियां हैं दोनों की शादी हो चुकी है. उनकी एक बेटी नोएडा और चेन्नई में रहती है. पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि सोमवार (9 दिसंबर) देर शाम उनके घर से चिल्लाने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद तत्काल पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया.
घायल बुजुर्ग को अस्पताल ले गई पुलिस:सूचना मिलने के बाद थाना बसंत विहार पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को घर के पिछले हिस्से में बने बाथरूम में बुजुर्ग घायल अवस्था में मिले. पुलिस रिटायर्ड ओएनजीसी अधिकारी को घायल अवस्था में अपने वाहन से अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है.
घटनास्थल पर मिले चाय के दो कप: बता दें कि, मकान के अगले हिस्से में अशोक कुमार रहते थे और पिछले हिस्से में किराएदार रहते थे. 30 नवंबर को किराएदार मकान छोड़कर गया था. इसके बाद मकान पर पेंट कराया गया था और दरवाजे पर मकान खाली होने संबंधी विज्ञापन लगाया गया था.