रामनगर:वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले देचौरी क्षेत्र के क्यारी गांव में जंगल घास लेने गया बुजुर्ग व्यक्ति लापता हो गया था. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग व्यक्ति को बाघ ने अपना निवाला बनाया है. वहीं मौके पर कपड़े, मोबाइल मिलने के बाद जंगली जानवर के निवाला बनाए जाने की आशंका जताई जा रही थी. वहीं वन विभाग की टीम बुजुर्ग की तलाश में सर्च अभियान चलाया था. जिसके बाद बुजर्ग का जंगल में क्षत विक्षत शव मिला है.
गौर हो कि देचौरी क्षेत्र के क्यारी गांव में जंगल घास लेने गया बुजुर्ग वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की, लेकिन बुजर्ग का कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद वन विभाग को घटना की जानकारी दी गई. काफी तलाश के बाद बुजुर्ग का जंगल में क्षत विक्षत शव मिला है. बुजुर्ग भुवन चंद्र बेलवाल के कपड़े, मोबाइल मिलने के बाद जंगली जानवर के निवाला बनाए जाने की आशंका जताई जा रही थी. सूचना पर गांव के सभी ग्रामीणों व वन विभाग के कर्मचारियों ने संयुक्त सर्च अभियान चलाए हुई थी.