लक्सर:हरिद्वार जिले के लक्सर में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली. जबकि, ट्रेन की चपेट में आकर एक बुजुर्ग की जान चली गई. दोनों मामले में सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
युवक ने किया सुसाइड:लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि लक्सर के सीमली गां में एक युवक के रात के समय सुसाइड करने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही उप निरीक्षक कमलकांत रतूड़ी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली. जानकारी लेने पर पता चला कि 23 वर्षीय विकास ने कमरे की छत पर सुसाइड कर ली थी.
जिसके बाद पुलिस की टीम ने विकास की डेड बॉड़ी का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेज दिया. विकास के मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. हालांकि, अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है. विकास ने ये खौफनाक कदम क्यों और किस वजह से उठाया?
ट्रेन की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत: वहीं, दूसरी ओर लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी 70 वर्षीय ताराचंद शुक्रवार की सुबह गांव के पास से होकर गुजर रही रेलवे लाइन क्रॉस कर कहीं जा रहे थे. जहां वो रेलवे लाइन पर आ रही ट्रेन को नहीं देख सके. जिसकी वजह से बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आ गए. जिससे ताराचंद की मौत हो गई. उधर, सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें-