उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में गोली मारकर बुजुर्ग किसान की हत्या, हमलावरों ने नदी में फेंकी लाश

FARMER MURDERED : गन्ने के खेत की सिंचाई करने गया था किसान. घर न लौटने पर परिजनों ने शुरू की तलाश.

बरेली में गोली मारकर किसान की हत्या कर दी गई.
बरेली में गोली मारकर किसान की हत्या कर दी गई. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

बरेली :भोजीपुरा इलाके के एक गांव में खेत की सिंचाई करने गए किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्यारों ने लाश को नकटिया नदी मे फेंक दिया. किसान के घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की. खून के निशान के सहारे नदी तक पहुंचे. वहां किसान की लाश पड़ी हुई थी. दाहिने हाथ पर कटने के निशान थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. हत्या किसने और क्यों की, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव भोला मानपुर निवासी बिहारीलाल गंगवार (60) खेती-किसानी करते थे. मंगलवार की शाम 5.30 बजे वह गन्ने के खेत की सिंचाई करने के लिए ट्यूबवेल पर गए थे. वह रात 7.30 बजे तक नहीं लौटे तो परिजनों को उनकी फिक्र होने लगी. बेटा सत्यप्रकाश पिता की खोजबीन में लग गया. वह खेत पर पहुंचा तो बिहारीलाल नहीं मिले.

चकरोड पर खून के निशान मिले. इसके बाद भाई नरेश उर्फ बबलू भी गांव के प्रधान कृष्ण पाल समेत अन्य ग्रामीणों को लेकर पहुंच गया. खून के निशान देख परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई. किसान को तलाशते हुए सभी लोग नदी पर पहुंचे तो वहां बिहारी लाल का शव पड़ा था. गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी. दाहिने हाथ पर भी कटने के निशान थे.

ग्राम प्रधान कृष्ण पाल की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी, एसआई टिंकू कुमार समेत अन्य लोग रात में ही घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने परिजनों से जानकारी ली. इसके बाद अगले दिन बुधवार को फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए. दोपहर में सीओ हाईवे नितिन कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

यह भी पढ़ें :दीपावली के दिन आगरा के दंपती की राजस्थान में गोली मारकर हत्या, कैला देवी के दर्शन करने जा रहे थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details