छपरा:बिहार केछपरा में हर साल की तरह इस साल भी कई संगठनों ने कचहरी स्टेशन परिसर में अज्ञात शहीदों के नाम पर 'एक दिया शहीदों के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें कुछ संस्थाओं के द्वारा बड़ी संख्या में दीपदान का आयोजन हुआ. इस दौरान 'भारत माता की जय', 'एक दिया शहीदों के नाम' को लिखकर उसे पर दिया जलाया गया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.
भूतपूर्व सैनिकों को किया याद:गोधूली बेला से शुरू हुआ यह कार्यक्रम, शाम तक चला. वहां मौजूद संस्था के सदस्यों ने दिया जलाया और इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया. जिसके बाद छपरा कचहरी स्टेशन परिसर शाम को असंख्य दीपों की रोशनी से जगमगा उठा. दीपावली की पूर्व संध्या छोटी दीपावली पर आयोजित यह कार्यक्रम अपने आप में काफी अनूठा होता है.
एक दिया शहीदों के नाम (ETV Bharat) वर्षों से चली आ रही परंपरा: संस्था के सदस्य ने बताया कि शहर की कई संस्थाएं मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन करती है. यहां पर अनाम शहीदों के नाम दीपदान किया जाता है और उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है. वर्षों से चली आ रही परंपरा आज भी कायम है और छोटी दिवाली के दिन यहां पर इस तरह का भव्य आयोजन किया जाता है. यहां पर सैकड़ों लोग जुटते हैं, इस कार्यक्रम को स्थानीय युवा काफी आकर्षक और भव्य रूप से सजाते हैं.
"दिवाली की पूर्व संध्या पर 'एक दिया शहीदों के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. अनाम शहीदों के नाम दीपदान किया जाता है और उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है." -मनीष कुमार, संस्था के सदस्य
पढ़ें-Diwali 2023 : छपरा में शहीदों की याद में जलाए गए दीये, एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन