उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में आठवीं की छात्रा की मौत, भीमताल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला अधेड़ का शव - STUDENT DIES IN HALDWANI

छात्रा का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया, भीमताल में कपड़ों से हुई शव की शिनाख्त

STUDENT DIES IN HALDWANI
हल्द्वानी में आठवीं की छात्रा की मौत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 16, 2024, 8:16 PM IST

हल्द्वानी:आठवीं की छात्रा कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. बताया जा रहा की छात्रा की जहरीला पदार्थ का सेवन करने से मौत हुई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

हल्दूचौड़ निवासी आठवीं की छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ गटक लिया. उसे उपचार के लिए उसे सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. पंचायत घर हल्दूचौड़ निवासी राजू सिंह स्वीट हाउस में काम करते हैं. उनके दो पुत्र और दो पुत्री हैं. राजू ने बताया उसकी 14 साल की बेटी दौलिया स्थित स्कूल में आठवीं की छात्रा थी.

रविवार को वह ड्यूटी पर गए थे. देर रात उसकी तबीयत बिगड़ने की सूचना फोन पर परिवार ने दी. जब वे घर गए तो वे उसे सुशीला तिवारी अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मेडिकल चौकी प्रभारी प्रवीण तेवतिया ने बताया कि मृतक छात्रा का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया हैं.
नैनीताल जिले के भीमताल ग्राम पंचायत अलचौना से आठ नवंबर से लापता चल रहे विजय सिंह का शव मुलवाताल के देवकाधुरा स्थित जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में सड़ी गली हालत में मिला. भीमताल थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया देवकाधुरा पहुंचे थानाध्यक्ष ने बताया विजय सिंह का शव सड़ी गली हालत में मिला है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों ने कपड़ों से शव की शिनाख्त की सोमवार को शव पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details