बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में 8 पुलिसकर्मी को भेजा गया जेल, बालू माफियाओं से सांठगांठ का है आरोप - Policemen Aressted In Saran

Chapra Sand Mafia: सारण एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. बालू माफियाओं से साठगांठ के आरोप में आठ पुलिसकर्मियों को जेल भेज दिया गया है. पुलिसकर्मियों का ऑडियों वायरल होने के बाद एसपी ने जांच के आदेश दिए थे. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 11, 2024, 11:15 AM IST

छपरा:बिहार के पुलिसकर्मियों को सारण एसपी ने एक बड़ा संदेश दिया है. छपरा में बालू माफिया से सांठगांठ कर अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों पर सारण के पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी गौरव मंगला ने कार्रवाई करते हुए 8 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. सभी आठों पुलिसकर्मियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इस बात की जानकारी सारण एसपी ने मीडिया से शेयर की है.

वायरल ऑडियों पर लिया गया एक्शन: सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है, भगवान बाजार थाना की गस्ती गाड़ी पर प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों के द्वारा बालू पासिंग माफिया से मिलकर अवैध रूप से बालू लगे गाड़ियों से वसूली कर पास कराया जा रहा था. एसपी ने वायरल ऑडियो की जांच कराई, जांच के क्रम में यह मामला प्रथम दृष्टिया सत्य प्रतीत हुआ, उसके बाद सारण एसपी गौरव मंगला ने 8 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

थाना में प्राथमिक की दर्ज: इसमें भगवान बाजार थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक अजीत प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक किरण कुमारी, सिपाही मनोज कुमार, महिला सिपाही सरिता कुमारी, नेहा कुमारी, शिल्पी कुमारी, ड्राइवर सैप के जवान संतोष कुमार, सैप के जवान श्याम किशोर सिंह को सस्पेंड करते हुए भगवान बाजार थाना में प्राथमिक की दर्ज की गई है. वहीं सभी पुलिसकर्मियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. गौरतलब हो की सारण के एसपी के द्वारा लगातार भ्रष्ट और घूसखोर पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में यह बड़ी कार्रवाई की गई है.

पढ़ें-Sand Mafia In Saran : बालू माफियाओं के खिलाफ चला विशेष अभियान, वसूला गया डेढ़ करोड़ का जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details