नई दिल्ली:दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पुलिस को करीब 8 महीने की बच्ची लावारिस हालत में मिली है. दरअसल, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22868 दुर्ग से चलकर जब ट्रेन निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंची तो एक समीम फरजाना नाम की महिला को कोच नंबर S4 में एक बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी. जब शमीम फरजाना ने इधर-उधर देखा तो बच्ची के आसपास कोई भी व्यक्ति नहीं था तब उसने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी .
मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत डीसीपी रेलवे के पी मल्होत्रा की देखरेख में हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पुलिस थाने के एसएचओ अजय शर्मा,इंस्पेक्टर राजीव कुमार,सब इंस्पेक्टर कुलदीप, कांस्टेबल प्रदीप और महिला कांस्टेबल मौसम मौके पर पहुंचे . कुछ देर की पूछताछ के बाद बच्ची को लेडी कांस्टेबल मौसम के सुपुर्द कर दिया गया.
जब बच्ची को लेडी कांस्टेबल मौसम को पुलिस कर्मियों को सौंपा गया तो बच्ची काफी डरी सहमी हुई थी.जिसके बाद लेडी कांस्टेबल मौसम ने उसका पूरा ख्याल रखा.उसे दूध पिलाया और उसकी देखरेख में जुटी रही. हालांकि पुलिस टीम का काम अभी खत्म नहीं हुआ है.