राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

8 साइबर ठग गिरफ्तार, इनके कारनामे जान हो जाएंगे हैरान - Cyber Crime

डीग पुलिस ने 8 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार. आरोपियों के पास 15 एंड्रॉयड फोन और फर्जी सिम जब्त.

Big Action Against Cyber Thugs
8 साइबर ठग गिरफ्तार (ETV BHARAT DEEG)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 6, 2024, 10:04 PM IST

भरतपुर/डीग :भोले भाले लोगों को अलग-अलग माध्यमों से ठगी का शिकार बनाने वाले 8 शातिरों को डीग की सीकरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत पुलिस ने इन ठगों को गिरफ्तार किया, जिसके पास से पुलिस ने 15 एंड्रॉयड फोन और फर्जी सिम जब्त की गई है.

डीग एसपी राजेश कुमार ने बताया कि सूचना पर थाना सीकरी पुलिस ने गांव एडवर्ड मानपुर (अतवी) के पास बांध क्षेत्र में दबिश दी. बांध के रास्ते पर बैठकर 7-8 लड़के साइबर ठगी का काम कर रहे थे. पुलिस को देखकर ये सभी भागने लगे. पुलिस ने पीछकर और घेराबंदी कर सारूफ, आसिफ, सलमान, रोबिन, जाहुल, रासिद वकील और तालिम को दबोच लिया, जिनके कब्जे से 15 एंड्राइड फोन और दो फर्जी सिम जब्त की गई.

इसे भी पढ़ें -हो जाएं सावधान ! विदेशी रिश्तेदार बनकर ठगों ने ट्रांसफर करवा लिए 5 लाख से ज्यादा रुपए - Cyber Thagi in alwar

ऐसे करते ठगी : ये आरोपी भोले भाले लोगों को पेन-पेंसिल पैकिंग का जॉब देने, कम कीमत में वाहन बेचने का फर्जी विज्ञापन डालकर, अनजान लोगों को परिचित होने का झांसा देकर हेल्प के नाम पर अर्जेंट रुपए डालने की कहकर रुपए ठगी करते हैं. साथ ही अनजान व्यक्तियों को फेसबुक के जरिए लड़की बनकर चैट कर अपने जाल में फंसाकर उनको वीडियो कॉल कर उनकी अश्लील न्यूड वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर बैंक खातों में रुपए डलवाते हैं. इसके अलावा फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर वीडियो डिलीट करने के एवज में रुपयों की मांग कर लोगों से ऑनलाइन रुपए खातों में ट्रांसफर कराकर ठगी का शिकार बनाते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details