झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में चाकू से गोदकर हत्या मामले में सात अभियुक्त गिरफ्तार, दबोचा गया मुख्य आरोपी - GIRIDIH MURDER CASE

गिरिडीह पुलिस ने चाकू से हमला कर हत्या मामले में त्वरित कार्रवाई की है. मामले में सात लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

eight-accused-arrested-in-stabbing-to-death-case-in-giridih
आरोपी को ले जाते पुलिस अधिकारी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 22, 2024, 11:30 AM IST

गिरिडीह: सही सलाह देने पर गुस्से में आए युवकों ने साजिशन एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया था. शनिवार की शाम को हमला किया गया. हमले में घायल व्यक्ति मुफ्फसिल थाना इलाके के कबरीबाद (चिलगा) निवासी दामोदर गोप ने चंद घंटे में ही धनबाद के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया था. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उस हथियार को भी बरामद कर लिया है, जिससे दामोदर की जान ली गई. यह गिरफ्तारी रविवार की अहले सुबह की गई. अभी भी पुलिस की कई टीम छापेमारी में जुटी है. गिरफ्तारी की पुष्टि एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने की है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, बीते शनिवार को चिलगा गांव के पास कबीरबाद माइंस में ब्लास्टिंग होनी थी. इस दौरान आउटसोर्सिंग कम्पनी के कर्मी और कुछ अन्य लोगों द्वारा माइंस के पास घूमने आए बाइक सवार युवकों को हटने को कहा. इस सलाह पर बाइक सवार युवकों ने आक्रोशित होकर दामोदर यादव समेत अन्य लोगों से गाली-गलौज करने लगा. थोड़ी देर बाद करीब एक दर्जन युवक पहुंचे और घर के बाहर बैठे दामोदर पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे दामोदर की मौत हो गई.

एक रात में ही पकड़ा गया मुख्य आरोपी

शनिवार की शाम इस घटना के बाद ग्रामीणों ने दो अभियुक्त को दबोच लिया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों को थाना लाकर पूछताछ की जाने लगी. इस बीच एसपी डॉ बिमल ने घटना की गंभीरता को देखते हुए चार डीएसपी क्रमशः डीएसपी नीरज कुमार सिंह, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी कौशर अली, प्रशिक्षु डीएसपी नीलम कुजूर, तीन इंस्पेक्टर क्रमशः मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद और बेंगाबाद इंस्पेक्टर ममता कुमारी और पचम्बा, ताराटांड, बेंगाबाद, अहिल्यापुर, गांडेय के थानेदार समेत आधा दर्जन पदाधिकारियों और दर्जनाधिक जवानों की विशेष टीम बनायी. टेक्निकल टीम को भी इसमें शामिल करते हुए छापेमारी शुरू की गई. रात लगभग 11 बजे सभी पदाधिकारियों की टीम अलग-अलग स्थानों में छापेमारी करने पहुंची. इस बीच अलग-अलग स्थानों से एक-एक कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाने लगा.

इधर, पुलिस ने इस कांड को अंजाम देने वाले और दामोदर के पेट में चाकू मारने वाले मुख्य अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त की गिरफ्तारी उस वक्त की गई जब वह जिले से भागने के फिराक में था. मुख्य अभियुक्त के पास से हमले में इस्तेमाल चाकू को भी बरामद कर लिया गया है. बताया जाता है कि मुख्य अभियुक्त पुराना अपराधी है और हाल के दिनों में ही जेल से छूटा है. एसडीपीओ जीतवाहन ने बताया कि घटना की सूचना के बाद से लगातार कार्रवाई हो रही है. टीम छापेमारी कर रही है. सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आगे भी कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें:जिसकी जान बचानी चाही उसने ही साथियों संग कर दिया चाकू से वार, इलाज के दौरान हुई मौत

ये भी पढ़ें:जमीन विवाद को सुलझाने पहुंचे पुलिस अधिकारी को काटा दांत, महिला नेता पर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details