नूंह:मुस्लिमों के सबसे बड़े त्योहारों में से एक बकरीद को लेकर देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, 12वें महीने की 10 तारीख को बकरीद का त्योहार मनाए जाने की परंपरा है. यह पर्व रमजान खत्म होने के 70 दिन बाद आता है. मुस्लिमों का सबसे बड़ा त्योहार ईद-उल-अजहा (बकरीद) हरियाणा में भी अमन-शांति व धूमधाम के साथ मनाया गया. मुस्लिम समाज के लोगों ने नए कपड़े पहन कर तथा रंग-बिरंगी खुशबू के इत्र लगाकर ईदगाह की तरफ रुख किया और एक साथ हजारों लोगों ने नमाज पढ़ी.
एक साथ पढ़ी गई नमाज: नमाज के बाद सभी ने एक साथ मुल्क में अमन व शांति की दुआ मांगी. नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी. बाद में टोलियों में घर-घर जाकर एक दूसरे के घर अलग-अलग तरह के व्यंजनों का जायका लिया. ईदगाह में मौलाना जहीर अहमद बलई ने ईद-उल-अजहा की नमाज अदा कराई. इस दौरान ईदगाह का नजारा देखने लायक था. सभी लोग काफी खुश नजर आ रहे थे. ईदगाह में छोटे, बड़े, बुजुर्ग सभी हजारों की संख्या में कतार में खड़े हुए और सभी ने एक साथ नमाज पढ़ी.