बोकारो में खुशी से मनाई जा रही ईद बोकारो: जिले में आज पूरे हर्ष और उल्लास के साथ ईद मनाई जा रही है. बोकारो जिले की सभी मस्जिदों में आज ईद की नमाज अदा की गयी. ईदगाह पहुंचकर एक साथ ईद की नमाज अदा करने के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. बता दें कि बुधवार शाम को ईद का चांद नजर आने के बाद गुरुवार को पूरे देश में ईद उल फितर मनाया जा रहा है.
सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त
ईद के मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. सभी मस्जिदों व ईदगाहों के अलावा संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. बोकारो डीसी विजया जाधव ने सभी से शांति और खुशी से ईद मनाने की अपील की है.
त्योहार को लेकर लोग उत्साहित
ईद को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में विशेष उत्साह है. एक महीने तक रोजे रखने के बाद आज नमाज पढ़ी गई और अमन-चैन की दुआ मांगी गई. सभी ने कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों में सुख-शांति के साथ रहें और सभी मिलकर अपने त्योहार को सफल बनायें.
ईद की नमाज अदा करने मस्जिद पहुंचे लोगों ने बताया कि एक महीने तक रोजा रखने के बाद आज हम ईद मना रहे हैं. हमने नमाज अदा करते हुए अल्लाह से सभी की सुख-शांति की दुआ मांगी है.
यह भी पढ़ें:देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही ईद, राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने दी मुबारकबाद - Eid ul Fitr 2024
यह भी पढ़ें:जीत और खुशी में मनाया जाता है ईद का त्यौहार, जानिए इसका महत्व और इतिहास - Eid
यह भी पढ़ें:देश के कई हिस्सों में आज मनाई जा रही ईद, नेताओं ने दी शुभकामनाएं - Eid al Fitr 2024