लखनऊ : आज देश भर में ईद मनाई जा रही है. इसे लेकर हर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. प्रदेश के 37,018 ईदगाह और मस्जिदों में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई. डीजीपी मुख्यालय ने प्रदेश के 2,912 संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बरतने के लिए निर्देश जिला पुलिस को दिए हैं. इसके अलावा नमाज स्थल के आसपास ड्रोन कैमरे से निगरानी भी की जा रही है. मेरठ, हमीरपुर, आगरा, संतकबीरनगर, प्रयागराज आदि जिलों में नमाज हो चुकी है. मुस्लिम समाज के लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की शुभकामनाएं दीं.
सीएम योगी बोले- ईद मेल-मिलाप का त्योहार, सभी को शुभकामनाएं :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-फितर के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि ईद खुशी और मेल-मिलाप का संदेश देता है. खुशियों का यह त्योहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है. यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि ईद के पर्व पर सभी को सद्भाव और सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए.
एक माह तक चले पवित्र रमजान के बाद आज ईद का पर्व मनाया जा रहा है. मेरठ में अकीदतमंदों के द्वारा इबादतगाहों में नमाज पढ़ी गई. संतकबीरनगर में भी अकीदत के साथ नमाज पढ़ी गई. वहीं शांति व्यवस्था के लिए अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर पुलिस बल के साथ भ्रमण करते रहे.
आगरा में ईद-उल-फितर पर्व धूमधाम से मनाया गया. मोहब्बत की मिसाल ताजमहल की शाही मस्जिद, शाही जामा मस्जिद और ईदगाह समेत जिले की तमाम मजिस्दों में गुरुवार सुबह ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई. अकीदतमंदों ने देश और दुनिया में अमन और चैन की दुआ मांगी. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने सुबह 7 बजे से सुबह 9 बजे तक अकीदतमंदों के साथ ही देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए ताजमहल में फ्री एंट्री की व्यवस्था की थी.
प्रयागराज में ईद की नमाज के साथ मुस्लिम समाज के लोगों ने मतदान का भी संकल्प लिया. ईदगाह में ईद की नमाज पढ़ देश की तरक्की और अमन चैन की दुआ मांगी गई. नमाजियों ने एक-दूसरे से जिले में 25 मई को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. लोगों का कहना है कि मतदान सबसे बड़ा पर्व है हर त्योहार की तरह इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. डीसीपी नगर दीपक भूकर ने ईद के मद्देनजर सभी मस्जिदों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई.
रामपुर में प्रत्याशी पहुंचे ईदगाह, दी पर्व की शुभकामनाएं: रामपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी भी ईदगाह पहुंचे. उन्होंने ईद की नमाज पढ़कर बाहर निकल रहे लोगों से मुलाकात की. गले मिलकर ईद की बधाई दी. इसी कड़ी में बसपा प्रत्याशी जीशान खान ने भी ईदगाह में ईद की नमाज अदा की. उसके बाद सभी रामपुर वासियों को ईद की बधाई दी. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहिबुल्लाह नदवी ने ईदगाह में ईद की नमाज अदा की. निर्दलीय प्रत्याशी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता महमूद प्राचा ने ईदगाह में नमाज अदा कर की.
सहारनपुर में नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में अकीदत के साथ ईद उल फितर की नमाज अदा की गई. ईदगाह में शाही जामा मस्जिद के इमाम मौलाना राशिद जमाल कासमी ने, बस स्टैंड स्थित शेखों वाली मस्जिद में कारी असजद अली, मेन बाजार स्थित मनिहारो वाली मस्जिद में मुफ्ती तकीउल्लाह, मंडी रोड स्थित मदरसा कसरुल उलूम में काजी साजिद कुरैशी ने ईद की नमाजज अदा कराई. जामा मस्जिद बेहट के शाही इमाम मौलाना राशिद जमाल कासमी ने लोगों से लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.
लखनऊ में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि ईद खुशी, भाईचारे और शांति का संदेश देती है. यह दिन पूरे देश और दुनिया में मनाया जाता है. ईदगाह पर नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा हुए लोगों को संबोधित करते हुए खालिद रशीद ने कहा कि इस्लाम धर्म ने सबसे पहले मानव अधिकार को बताया है.
ऐशबाग ईदगाह पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हम सबको सब त्योहार को मिल-जुलकर मनाना चाहिए और यह हमारे देश की शान है. ईद में हम गले मिलकर एक होने का संदेश देते हैं. ईदगाह समिति के अधिकारियों ने कहा कि ईदगाह पर ईद की नमाज अदा करने के लिए महिलाएं भी बड़ी संख्या में पहुंचीं. इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार शाम को लखनऊ के टीले वाली मस्जिद पहुंचे. यहां उन्होंने इमाम और मुस्लिम नेताओं से बात की. उनकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आईं. उनके साथ सपा नेता राजेंद्र चौधरी भी नजर आए.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हजरत मुहम्मद साहब ने दुनिया को अमन एवं शांति का पैगाम दिया है. ईद में हम एक-दूसरे के गले मिलकर दुनिया को आपसी सौहार्द का संदेश देते हैं. हमारा प्रदेश गंगा जमुनी तहजीब की एक बड़ी मिसाल है. मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने भी सभी को ईद की मुबारकबाद दी.
ईद की नमाज के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ऐशबाग ईदगाह पहुंचकर सभी को ईद की मुबारकबाद दी. उन्होंने मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली से मुलाकात की.
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बताया कि प्रदेश में कुल 37,018 ईदगाहों व मस्जिदों में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की जा रही है. इसको देखते हुए जिलों में त्योहार रजिस्टर और रजिस्टर नम्बर 8 का अध्ययन कर सभी परंपरागत कार्यक्रमों को सूचीबद्ध करते हुए कार्य-योजना बनाकर पुलिस व्यवस्था की गई. राज्य के सभी जिलों में कुल 2,912 संवेदनशील स्थान/ हॉट स्पाट चिन्हित करते हुए जोन / सेक्टर स्कीम के तहत पुलिस की तैनात की गई है.