नूंह/भिवानी/फरीदाबाद: जुमेरात को देशभर में हर्षोल्लास के साथ मुसलमानों का सबसे बड़ा पर ईद उल फितर मनाया गया. ईद उल फितर के अवसर पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग नए कपड़े पहन कर ईदगाह में नमाज अता करने के लिए पहुंचे.
नूंह में ईद की रौनक: नूंह जिले के पिनगवां कस्बे की जामा मस्जिद के इमाम मौलाना जहीर ने ईदगाह पिनगवां में ईद उल फितर की नमाज अता कराई. नमाज अता करने से पहले मौलाना जहीर ने मुसलमानों को बुराइयों से बचने और अच्छाई के रास्ते पर चलने की सीख दी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि दुनिया और देश में अमन शांति बरकरार रहनी चाहिए. ईद उल फितर अमन व शांति का प्रतीक है. नूंह जिले में दशकों से हिंदू-मुस्लिम एकता बरकरार रही है. ईद हो या दीपावली हो हिंदू - मुस्लिम दोनों समाज के लोग एक दूसरे के घर खाना खाने जाते हैं.
भिवानी में ईद की धूम: भिवानी के ढाणा रोड स्थित ईदगाह में वीरवार को मुस्लिम समाज द्वारा ईद-उल-फितर का त्यौहार बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर हबीबुल रहमान ने कहा कि ईद का त्योहार आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है. इस दिन मुस्लिम लोग नमाज पढकर पूरे विश्व में शांति और अमन की दुआ करते हैं. इसके साथ ही नमाज पढने के बाद एक दूसरे के घर जाकर मिठाई खिलाकर ईद की मुबारकवाद देते हैं.
मस्जिदों में भीड़:फरीदाबाद के मस्जिदों में काफी संख्या में लोग पहुंचे और एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी. ईद पर मुस्लिम समाज के लोगों ने मस्जिदों में ईद की नमाज अदा कर अमन की दुआ मांगी. मुस्लिम समाज के लोग नए परिधानों को पहन कर ईदगाह एवं मस्जिदों में नमाज अता करने पहुंचे. नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर अमन एवं चैन की दुआ की.
ये भी पढ़ें:देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही ईद, राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने दी मुबारकबाद
ये भी पढ़ें: जीत और खुशी में मनाया जाता है ईद का त्यौहार, जानिए इसका महत्व और इतिहास