गिरिडीह:नक्सली संगठन भाकपामाओवादी के सदस्यों को मुख्यधारा से जोड़ने की कवायद लगातार की जा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को एएसपी अभियान सुरजीत कुमार और डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार कुख्यात नक्सली साहेब राम मांझी के घर पहुंचे.
पीरटांड थानेदार के साथ शुक्रवार की दोपहर दोनों अधिकारी साहबराम के घर पर पहुंचे और झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति की जानकारी विस्तृत तरीके से दी. उन्हें बताया गया कि आत्मसमर्पण ही मुख्यधारा में लौटने का सुगम रास्ता है. यह भी बताया गया कि जिन नक्सलियों ने सरेंडर किया है, उसे सरकार की तरफ से लाभ मिल रहा है.
उन्हें बताया गया कि आत्मसमर्पण से परिवार का भी कल्याण हो रहा है. इस दौरान एएसपी अभियान सुरजीत ने साहेबराम के संदर्भ में उनके घरवालों से काफी देर तक बात की. परिजनों ने बताया कि 15 - 16 वर्ष पहले ही साहेब राम घर छोड़कर चला गया था. उसके अभी तीन बच्चे हैं.
जोनल कमेटी मेंबर है साहेब राम मांझी
यहां बता दें कि पीरटांड थाना इलाके का रहने वाला साहेब राम मांझी नक्सली संगठन भाकपा माओवादी संगठन में जोनल कमेटी मेंबर है. साहेब पर 10 लाख का इनाम है. साहेब के खिलाफ गिरिडीह समेत विभिन्न जिलों में मुकदमा दर्ज है. साहेब को सरेंडर करवाने का प्रयास पिछले कुछ वर्ष से चल रहा है. तत्कालीन एसपी दीपक शर्मा भी साहेब के घर जा चुके थे. उनके द्वारा भी परिजनों को समझाया गया था.