रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में कैनवास के जरिए कलाकार मतदाताओं को जागरूक करेंगे. चुनाव आयोग के द्वारा आगामी 18-19 अक्टूबर को हो रहे आर्ट 81 के जरिए देशभर से आए कलाकार अपना हुनर प्रदर्शित करेंगे.
इस कला महोत्सव के लिए मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार और संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार ने पोस्टर और वीडियो जारी किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि झारखंड के युवा एवं शहरी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए "आर्ट 81" रांची के जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में मतदाताओं को झारखंड की कलाकृति, संस्कृति एवं चित्रकारी के माध्यम से मतदान के प्रति ज्ञानवर्धन एवं सजग करने का कार्य किया जाएगा.
अपने कार्यालय सभागार में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि दो दिवसीय कला महोत्सव की तैयारी पूरी की जा रही है. जिसमें कई नामचीन कलाकार मौजूद रहेंगे. जिनकी पेंटिंग आम लोगों के बीच प्रदर्शित की जायेगी जिसे देखने के लिए निशुल्क प्रवेश होगी. इस कला महोत्सव में बने आर्ट की प्रदर्शनी बाद में राज्य के अन्य शहरों में भी की जाएगी. कला महोत्सव का मकसद शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाना है. संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार ने कहा कि आर्ट 81 झारखंड में पहली बार आयोजित हो रहा है जो अपने आप में खास है.
आखिर क्या है "आर्ट 81"