रायपुर: कल विजयादशमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में रावण के पुतले का दहन श्रीराम के हाथों होगा. रायपुर में कई जगहों पर पुतला दहन का आयोजन किया गया है. पर आकर्षण का केंद्र बीटीआई मैदान में होने वाला रावण दहन रहेगा. यहां होने वाली आतिशबाजी हमेशा से शानदार रही है. इस बार भी बढ़िया आतिशबाजी का बंदोबस्त समिति की ओर से किया गया है. इस बार रावण का पुतला 60 फीट का बनाया गया है. 12 तारीख की सुबह पुतले को क्रेन की मदद से खड़ा किया जाएगा.
60 फीट के रावण का होगा दहन:पुतला बनाने वाले कारीगरों ने कहा कि वो पिछले एक हफ्ते से पुतले को बनाने में जुटे हैं. पिछले तीनों दिनों से काम और बढ़ गया है. रावण के पुतले को बनाने में बांस बल्ली और पटाखों की जरुरत पड़ती है. पिछले 25 सालों से वो बीटीआई ग्राउंड में पुतलों का निर्माण करते आए हैं. शनिवार की सुबह पुतलों को फाइनल टच देने के बाद खड़ा करने का काम किया जाएगा. इसके लिए क्रेन की मदद ली जाएगी. दस सिर वाला रावण इस बार और खास रहेगा. दहन सिर्फ रावण के पुतले का ही किया जाएगा.