रायपुर : आज के दौर में ज्यादातर लोग अपने बालों के सफेद होने और झड़ने की समस्या से परेशान है.बालों को लेकर एक अलग बाजार हमारे बीच पनप चुका है.जिसमें डर्मेटोलॉजिस्ट से लेकर कॉस्मेटिक्स हमारे जीवन का एक हिस्सा बन चुके हैं.लेकिन आप चाहे तो बालों से जुड़ी समस्या को बिना एक रुपया खर्च किए बगैर ही दूर कर सकते हैं.आज हम आपको ऐसे ही तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं.
बालों से जुड़ी हर समस्या का समाधान :हमारा खानपान और रहन सहन का बड़ा असर बालों पर पड़ता है. यदि आपके पास पैसे हैं तो आप बालों से जुड़ी समस्याओं के लिए डॉक्टर के पास जाते हैं.लेकिन जिनके पास पैसे नहीं हैं,वो क्या करें.आज हम आपको ऐसा ही एक तरीका बताने वाले हैं.जिसकी मदद से आप बिना एक रुपए खर्च किए अपने झड़ते बालों को रोक सकते हैं.
सुबह शाम करें बस ये काम :यदि आपके बाल झड़ रहे हैं तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. सिर्फ अपने दिनचर्या को थोड़ा सा संयमित करना है.या यूं कहें कि अपने शेड्यूल को थोड़ा सा चेंज करना है. जैसे यदि आप सुबह उठकर योग करना शुरु कर दें तो इससे ना सिर्फ आपके बालों का झड़ना रुकेगा बल्कि बाल सफेद होने से भी बचेंगे. इसके अलावा अपने खानपान पर भी आपको ध्यान देना होगा,क्योंकि आपके खानपान का असर बालों पर पड़ता है.
योग एक्सपर्ट छबिराम साहू के मुताबिक ''योग की मदद से बालों का झड़ना रोका जा सकता है. इसके अलावा स्ट्रेस, तनाव, चिंता, एंजायटी के साथ ही हारमोंस डिसबैलेंस के कारण भी बाल झड़ते हैं. ब्लड सर्कुलेशन की कमी के साथ ही पोषक तत्वों की कमी के कारण बाल झड़ने लगते हैं. ऐसे में बाल झड़ने की समस्या से निजात पाना है तो आसान और प्राणायाम करके इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है."