रांची: चक्रवाती तूफान फेंगल का असर झारखंड में भी देखने को मिला. रविवार को झारखंड के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. कई इलाकों में बादल छाए रहे. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, बादल छटने के साथ ही तापमान में भी बदलाव देखने मिलेगा. 4 दिसंबर से लोगों तापमान में गिरावट होगी और लोगों को अधिक ठंड का एहसास होगा.
गौरतलब है कि चक्रवात फेंगल अब तमिलनाडु और पुडुचेरी कमजोर पड़ चुका है. हालांकि, इसके पहले चक्रवात फेंगल का असर झारखंड में देखने को मिला. झारखंड में चक्रवात फेंगल के कारण मौसम में लगातार बदलाव और बढ़ती ठंड महसूस की जा रही है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी सूचना के अनुसार, झारखंड में 2 दिसंबर यानी आज से आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
वहीं, कल रांची समेत कई जगहों पर बादल छाए रहे और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी देखने को मिली. इस दौरान अधिकतम तापमान करीब 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, 7 दिसंबर के बाद आसमान साफ रहने की उम्मीद है. इस दौरान तापमान में भी बदलाव देखने को मिलेगा.