शिमला:शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने हॉर्स ट्रेडिंग की है. इस पूरे प्रकरण के बाद तीनों निर्दलीय विधायकों के इस्तीफा देने का कोई औचित्य नहीं है. निर्दलीय विधायकों ने भाजपा के दबाव में आकर अपना इस्तीफा दिया है. हिमाचल में लोकसभा सहित विधानसभा उप चुनाव की घोषणा के बाद सियासत गरमाने लगी है. प्रदेश में सियासी घटनाक्रम पल पल बदल रहे हैं.
इस बीच ताजा घटनाक्रम में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर व जगत सिंह नेगी ने तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को शिकायत दी है. जिसको लेकर शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी रोहित ठाकुर ने तीन निर्दलीय विधायकों को लेकर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने हॉर्स ट्रेडिंग की है. इस पूरे प्रकरण के बाद तीनों निर्दलीय विधायकों के इस्तीफा देने का कोई औचित्य नहीं है. निर्दलीय विधायकों ने भाजपा के दबाव में आकर अपना इस्तीफा दिया है. ऐसे में निर्दलीय विधायकों ने अपने विधनसभा क्षेत्र की जनता के साथ धोखा किया है. जिसको लेकर मामले की विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत की गई है.
रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जनता यह सब स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा का सरकार गिराने का यह गैर लोकतांत्रिक तरीका अन्य राज्यों में कारगर साबित हो सकता है, लेकिन लेकिन हिमाचल में भाजपा की यह कोशिश कभी सफल होने वाली नहीं है.