बरकट्ठा,हजारीबागः झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन रविवार को बरकट्ठा पहुंचे. मंत्री भारत जगत परगना के द्वारा आयोजित सोहराय पर्व मिलन समारोह में शामिल हुए. इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री मांदर की ताप पर जमकर झूमे. इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव समेत भारी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए.
मंत्री रामदास सोरेन ने जिला के साथ-साथ प्रदेशवासियों को सोहराय पर्व की बधाई दी. उन्होंने कहा कि सोहराय पर्व का महत्व आदिवासी समाज में काफी है. आदिवासी समाज के लोग खेती करते हैं, गेंहू, चावल, मकई की अच्छी उपज होती है तो उसके लिए सोहराय पर्व मानते हैं. आदिवासी समाज के लिए मवेशी की मदद से खेती करते हैं तो इस अवसर पर उनकी भी पूजा की जाती है.
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन चुनाव में किए गए वायदों को एक-एक करके लागू कर रहे हैं. चुनाव के पहले किए गए वादों में महिलाओं को मंईयां सामान योजना के तहत हर माह 2500 भेजा जा रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में भी कई कार्य हो रहे हैं. शिक्षा के बिना जीवन अंधकारमय है, सभी वर्ग को शिक्षा देने के लिए सरकार भी वचनबद्ध है. प्रदेश के लोगों रोजगार देने के लिए सरकार कई योजनाएं चल रही हैं.