कोटा :वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU) कोटा ने प्रदेश में 376 डीएलएड कॉलेजों की करीब 26 हजार सीटों पर प्रवेश के लिए प्री डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (प्री डीएलएड 2024) का परिणाम आज जारी किया जाएगा. इस परीक्षा का आयोजन 30 जून को किया गया था. इस बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट (BSTC) एंट्रेंस प्री डीएलएड परीक्षा में 6 लाख 45 हजार 454 कैंडिडेट ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें से 92.19 फीसदी यानी 5 लाख 95 हजार 47 परीक्षार्थी एग्जाम देने पहुंचे थे. यह परीक्षा प्रदेश के 33 जिलों के 1917 सेंटर आयोजित की गई थी. अब इस परीक्षा का परिणाम भी वीएमओयू ने तैयार कर लिया है, जिसे आज शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जारी करेंगे.
वीएमओयू के कुलपति प्रोफेसर कैलाश सोडाणी ने बताया कि परीक्षा परिणाम की घोषणा स्कूली शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर विश्वविद्यालय परिसर में सुबह 8 बजे करेंगे. यह परीक्षा 30 जून को आयोजित हुई थी और 16 दिन में ही विश्वविद्यालय की टीम ने मेहनत करते हुए परिणाम तैयार कर दिया है. इसमें राज्य सरकार और जिलों के प्रशासन के अलावा विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत है.