राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई, बीडी कल्ला पर साधा निशाना - Madan Dilawar Bikaner Visit

Madan Dilawar advice to officials, राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शुक्रवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. यहां शिक्षा विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए उन्होंने सख्त तेवर दिखाए. साथ ही अधिकारियों को उनके कामकाज के तरीकों में अविलंब सुधार लाने की नसीहत दी.

Madan Dilawar advice to officials
Madan Dilawar advice to officials

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 15, 2024, 9:14 PM IST

राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

बीकानेर.राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शुक्रवार को बीकानेर में रहे. यहां उन्होंने सर्किट हाउस में संभाग के शिक्षा अधिकारियों की बैठक ली. साथ ही शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए दिलावर ने उन्हें उनके कामकाज के तरीकों को बदलने की नसीहत दी. इस दौरान दिलावर ने अधिकारियों को कई बार आड़े हाथ भी लिया. इसके अलावा दिलावर ने स्वीकार किया कि शुक्रवार को उन्होंने जिस स्कूल का दौरा किया, वहां की हालत बहुत खराब थी. स्कूल परिसर में गंदगी का अंबार लगा था. साथ ही शौचालय की स्थिति और भी अधिक खराब नजर आई. इतना ही नहीं शिक्षा मंत्री ने बताया कि उसी स्कूल में एक आंगनबाड़ी भी संचालित होता है.

कचरा कलेक्शन सेंट्रल स्कूल के सामने : दिलावर ने वहां पास में मौजूद नगर निगम की महापौर सुशीला कमल के सामने ही जिक्र करते हुए कहा कि स्कूल के ठीक सामने कचरा कलेक्शन सेंटर है. एक बोरवेल का गड्ढा भी है, जो हजार फीट गहरा है. वहां कभी भी किसी बच्चे के साथ बड़ा हादसा हो सकता है. आगे उन्होंने राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला पर निशाना साधते हुए कहा कि वो लंबे अरसे तक शिक्षा मंत्री रहे, लेकिन उनके शहर में स्कूलों की हालत कैसे है, उसे देखकर ही समझा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें -एक्शन में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, स्कूल में गंदगी देख बिफरे

नियमानुसार होंगे तबादले : थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले को लेकर दिलावर ने कहा कि इसको लेकर नियमानुसार जो भी काम होगा, वो किया जाएगा. हालांकि, उन्होंने ट्रांसफर करने को लेकर स्पष्ट कोई बात नहीं की.

अधिकारियों को चेताया :दिलावर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ उनकी बैठक हुई है. इस बैठक में उन्होंने विधायकों को शामिल नहीं किया, क्योंकि कई अधिकारियों को उन्हें दिशा निर्देश देने थे. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि अगर उन्हें लापरवाही मिली तो वो कठोर कार्रवाई करेंगे.

इसे भी पढ़ें -शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- बिना सही असेसमेंट के सत्रांक भेजने वाले शिक्षकों की अब खैर नहीं, प्राइवेट स्कूलों पर भी होगी सख्ती

कई मुद्दों पर चुप्पी :इस दौरान इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर किए सवाल पर दिलावर ने कहा कि यह उनके स्तर का मामला नहीं है. इस पर राष्ट्रीय नेतृत्व ही कोई बयान दे सकता है. साथ ही कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए नेताओं को टिकट देने के सवाल पर भी उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details