धौलपुर. जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को निलंबित कर दिया गया. शिक्षक पर एक छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया. संयुक्त निदेशक भरतपुर ने शिक्षक को निलंबित कर डीग जिले के कांमा में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में निलंबन काल के दौरान उपस्थित होने का आदेश जारी किया है.
जिला शिक्षा अधिकारी महेश मंगल ने बताया कि बसई नबाव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ की सूचना पांच फरवरी को मिली थी. स्कूल में हुई घटना को लेकर जांच कमेटी बना कर मामले की जांच कराई. जांच रिपोर्ट में शिक्षक की गलती सामने आने पर रिपोर्ट संयुक्त निदेशक भरतपुर को भेजी गई. शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक ने जांच रिपोर्ट के आधार पर बसई नबाव स्कूल में तैनात वरिष्ठ अध्यापक को निलंबित कर दिया है और उनको डीग जिले के कांमा में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में निलंबन काल के दौरान उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश जारी किया है. फिलहाल शिक्षक के खिलाफ जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें -छात्रा से छेड़छाड़ के बाद बवाल : भड़के लोगों ने आरोपी के पिता की दुकान और बाइक में लगाई आग, युवक ने किया सरेंडर
ये है पूरा मामला :बता दें कि जिले के बसई नबाव कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रैक्टिकल के दौरान एक शिक्षक ने 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा से खेलकूद कक्ष के पास छेड़छाड़ की थी. इसके बाद आरोपी शिक्षक उसी दिन छात्रा के घर पहुंचने से पहले ही उसके के परिजनों के पास पहुंच गया और छात्रा के परिजनों को घटना के बारे में बता कर अपनी गलती की माफी मांग ली थी. पीड़ित छात्रा के परिजनों ने इस दौरान आरोपी शिक्षक की पिटाई भी कर दी थी. हालांकि, स्कूल प्रबंधन इस मामले को रफा दफा करने में लगा रहा.