बीकानेर:पिछले दिनों शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के 190 स्कूलों को मर्ज कर दिया था. अब एक बार फिर शुक्रवार को 259 स्कूलों को बंद करते हुए दूसरी स्कूलों में मर्ज किया गया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने शुक्रवार को इस बारे में आदेश जारी किया. बंद होने वाले स्कूल प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हैं.
शिक्षा निदेशक की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अधिक नामांकन वाले स्कूलों में शून्य नामांकन के 14 स्कूलों को मर्ज किया गया हैं. वहीं, कुछ स्कूलों को नजदीकी स्कूलों में मर्ज किया गया है. प्रारंभिक से माध्यमिक शिक्षा में एक स्कूल को मर्ज किया गया है. प्रारंभिक शिक्षा विभाग की प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षा की 200 स्कूलों को माध्यमिक शिक्षा में मर्ज किया गया है. इन स्कूलों में नामांकन शून्य था. प्रारंभिक शिक्षा विभाग की प्राथमिक और उच्च प्राथमिक 35 स्कूलों को भी मर्ज करने की निर्देश दिए गए हैं. इन स्कूलों में नामांकन कम था.