झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ईडी की टीम पहुंची साहिबगंज, इस मामले की कर रही जांच - Illegal mining in Jharkhand - ILLEGAL MINING IN JHARKHAND

Illegal mining in Sahibganj. अवैध खनन की जांच करने ईडी की तीन सदस्यीय टीम साहिबगंज पहुंची है. टीम साहिबगंज में लंबित मामलों को ट्रांसफर कराना चाहती है.

Illegal mining in Sahibganj
ईडी के अधिकारी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 4, 2024, 9:33 PM IST

साहिबगंज : ईडी की तीन सदस्यीय टीम साहिबगंज पहुंची है. इस टीम में ईडी के दो अधिकारी एक अधिवक्ता आतिश कुमार के साथ पहुंचे हैं. यह टीम वन विभाग के गेस्ट हाउस में ठहरी है. प्राप्त सूत्र के अनुसार टीम तीन बार साहिबगंज सिविल कोर्ट जा चुकी है. यह टीम अपने अधिवक्ता के साथ डीजे 3 कोर्ट भी पहुंची.

कोर्ट के विशेष सूत्र के अनुसार यहां डीजे 3 में खनन, मनी लॉन्ड्रिंग, अवैध कार्य समेत तमाम तरह के मामले दर्ज हैं. टीम मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले और हाईकोर्ट से जमानत पर छूटे कुछ आरोपियों के मामलों को रांची ट्रांसफर करना चाहती है. कुछ मामलों में ईडी ने याचिका दी है. कुछ मामलों में याचिका अभी भी लंबित है.

ईडी जिले के 1200 करोड़ से अधिक के सभी मामलों को रांची स्थित अपने कोर्ट में शिफ्ट करना चाहती है. सभी मामलों के निष्पादन में अभी एक माह का समय लग सकता है. विशेष सूत्र के अनुसार ईडी उन सभी ईडी आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटा रही है. बताया जा रहा है कि टीम गुरुवार को भी केस ट्रांसफर कराने के लिए अपने अधिवक्ता की मदद ले सकती है.

बता दें कि साहिबगंज में कई मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों को लेकर ईडी की टीम पहले कई बार छापेमारी कर चुकी है. कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. इनमें से कई लोग जमानत पर अभी बाहर हैं. इन्हीं मामलों को लेकर टीम साहिबगंज पहुंची है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details