झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में फिर शुरू हुई ईडी की रेड, बड़गाई जमीन घोटाला मामले में चल रही है छापेमारी - रांची जमीन घोटाला मामला

ED raids at many places in Ranchi. रांची में एक बार फिर कई जगहों पर ईडी ने छापेमारी की है. बड़गाई जमीन घोटाला मामले से इस रेड तार जुड़े हुए हैं.

ED raids at many places in Ranchi
ED raids at many places in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 13, 2024, 10:52 AM IST

रांचीः जमीन घोटाला मामले में एक बार फिर से ईडी के द्वारा रांची के कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गई है. बताया जा रहा है कि ईडी की ये रेड भी बड़गाई जमीन मामले से ही जुड़ा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी रांची के बरियातू, अशोक नगर, कोकर और कुछ अन्य इलाकों में चल रही है.

कई जमीन कारोबारियों के यहां रेड

मिली जानकारी के अनुसार रांची के अशोक नगर स्थित एक प्ले स्कूल में वहीं रांची के कोकर में एक बड़े जमीन कारोबारी के यहां रेड चल रहा है.

पूर्व सीएम हैं रिमांड पर

गौरतलब है कि रांची जमीन घोटाला मामले में ही पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ईडी की रिमांड पर है. पिछले दस दिनों से उनसे पूछताछ की जा रही है. सोमवार को ईडी की विशेष अदालत ने पूर्व सीएम से पूछताछ के लिए तीन दिन का रिमांड फिर से मंजूर किया है. अब गुरुवार तक ईडी पूर्व सीएम से पूछताछ करेगी.

रांची जमीन घोटाला मामवे में अब तक क्या हुआ

  • 20 अप्रैल 2023 को एजेंसी ने बड़गाई स्थित जमीन का सर्वे किया और वहां के केयर टेकर संतोष मुंडा का बयान लिया गया. केयर टेकर ने बताया कि यहां दो तीन बार हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ आ चुके हैं.
  • 1 जून 2023 को सदर थाने में ईडी की पूर्ववर्ती कार्रवाई में मिले दस्तावेजों के आधार पर केस दर्ज किया गया.
  • 12 जून 2023 को भानु प्रताप प्रसाद के खिलाफ केस में प्रोसिक्यूशन कंप्लेन दायर हुआ था. जिसकी कॉपी छापेमारी के दौरान मिली थी. ईडी ने कोर्ट को बताया है कि हेमंत सोरेन केस के अनुसंधान से अवगत थे.
  • 7 अगस्त 2023 को हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले में पहला समन
  • 17 अगस्त 2023 को समन जारी होने के ठीक बाद राज कुमार पाहन से आवेदन डलवाया गया, जिसमें जमाबंदी रद कराने की गुजारिश की गई.
  • 9 जनवरी 2024 को एसएआर पदाधिकारी ने सीओ को पत्र लिखा और वर्तमान ऑक्यूपेंसी डिटेल्स मांगी. उसी दिन पत्र सीओ ने रिसीव किया व सर्किल इंस्पेक्टर से रिपोर्ट मांगी.
  • 11 जनवरी को सर्किल इंस्पेक्टर ने सीओ को रिपोर्ट दी और बताया कि संतोष पाहन नाम का व्यक्ति पांच छह सालों से यहां रहता है. जमीन को भूईहरी प्रकृति का बताया गया. जिसकी बिक्री नहीं हो सकती, लेकिन पंजी दो में इसमें 17 लोगों के नाम होने की बात लिखी.
  • 29 जनवरी को जब दिल्ली में छापे पड़ रहे थे, उसी दिन एसएआर कोर्ट ने जमीन को खतियानी मालिक को सौंपने का आदेश दिया. उसी दिन सीओ ने जमाबंदी रद्द कर दी और पूर्व की ऑनलाइन इंट्रियों को बदल दिया.
  • 31 जनवरी 2024 को तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एजेंसी ने रांची जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के बाद सीएम आवास से गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंः

हेमंत सोरेन से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में ईडी की कार्रवाई, कोलकाता में कारोबारी के घर पर की छापेमारी

कोयला कारोबारी इजहार अंसारी के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, रामगढ़ के ओम कोक इंडस्ट्रीज की भी हो रही जांच

हरियाणा से जुड़े मामले में धनबाद में ईडी की छापेमारी, खंगाले जा रहे कारोबारी गुन्नु सबरवाल के ठिकाने

ABOUT THE AUTHOR

...view details