शिमला: हिमाचल सहित पंजाब व उत्तर भारत के करीब 20 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी की कार्रवाई पूरी हो गई है. इस दौरान ईडी ने निजी अस्पतालों से करीब 140 बैंक खातों का पता लगाया है, जिनके जरिए फर्जी लेन-देन हुआ है. इसके अलावा चार बैंक लॉकर भी मिले हैं, जिनका इस केस से संबंध है. ईडी की छापेमारी में कुल 88 लाख रुपए की नकदी पकड़ी गई है. कई डिजिटल उपकरण बरामद किए गए हैं. इनमें पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क आदि शामिल हैं. कुछ मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं. न केवल आयुष्मान भारत, बल्कि हिमकेयर आदि योजनाओं में भी धांधली हुई है.
इन अस्पतालों में की थी ईडी ने छापेमारी
उल्लेखनीय है कि इसी हफ्ते में बुधवार को ईडी ने कांगड़ा, ऊना, मंडी, कुल्लू में निजी अस्पतालों में छापेमारी की थी. यहां स्थित निजी अस्पताल कांग्रेस नेता आरएस बाली, राजेश शर्मा आदि के हैं. ऊना में बांके बिहारी हेल्थ केयर, कांगड़ा में फोर्टिस व बालाजी अस्पतालों सहित कुल्लू में दो और मंडी में भी एक निजी अस्पताल हरिहर अस्पताल में एक साथ छापेमारी की गई थी.