दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ED का आरोप- घर के खाने से बढ़ रहा केजरीवाल का शुगर लेवल, कोर्ट ने डायट चार्ट किया तलब - Kejriwal health in Tihar Jail

Kejriwal's health in Tihar Jail: तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुगर लेवल की नियमित जांच के लिए कोर्ट का रूख किया है. गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा कि घर के खाने से केजरीवाल का शुगर लेवल बढ़ रहा है.

केजरीवाल का शुगर लेवल
केजरीवाल का शुगर लेवल

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 18, 2024, 3:22 PM IST

नई दिल्ली: राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शुगर लेवल की नियमित जांच की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए तिहाड़ जेल से केजरीवाल का डायट चार्ट तलब किया है. मामले की अगली सुनवाई 19 अप्रैल को होगी.

दरअसल, सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से पेश वकील जोहेब हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल का शुगर बढ़ने की वजह उनका घर का खाना है. उन्हें घर से आलू पूड़ी, आम, मिठाई और भी मीठी चीजें खाने के लिए दी जा रही हैं. ईडी ने कहा कि मेडिकल ग्राउंड पर जमानत मांगने का आधार बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा है. उसके बाद कोर्ट ने तिहाड़ जेल से केजरीवाल का डायट चार्ट तलब किया.

कोर्ट ने केजरीवाल की अर्जी पर 16 अप्रैल को ईडी को नोटिस जारी किया था. सुनवाई के दौरान केजरीवाल की ओर से पेश वकील ने कहा था कि उनका शुगर लेवल लगातार ऊपर नीचे हो रहा है. ईडी हिरासत के दौरान केजरीवाल का ब्लड शुगर लेवल 46 तक आ गया. इसको देखते हुए हफ्ते में तीन दिन उस डॉक्टर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सलाह करने की इजाजत दी जाए, जिससे उनकी गिरफ्तारी से पहले जांच होती थी.

सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा कि जेल में डॉक्टर्स हैं और उनकी जांच वहां भी हो सकती है. बता दें, 15 मार्च को कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया था. 21 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट से केजरीवाल को गिरफ्तारी से संरक्षण नहीं मिलने के बाद ईडी ने 21 मार्च को ही देर शाम को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. केजरीवाल इस मामले में फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details