मुंगेर:सावन में लाखों कांवरिया बाबाधाम जाते हैं. इसमें बिहार-झारखंड के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी भक्त देवघर पहुंचते हैं. बाबाधाम जाने के लिए सबसे अच्छी सुविधा ट्रेन है. इसलिए पूर्व रेलवे ने भक्तों की सुविधा को देखते हुए ट्रेनों के ठहराव और कोच की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है. बिहार से सुल्तानगंज और वापसी में जीसीडीह से आने वाली ट्रेनों में सुविधा बढ़ाई गयी है.
ट्रेन के ठहराव में विस्तारः पूर्व रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. 22 जुलाई से 19 अगस्त के बीच सुल्तानगंज स्टेशन पर मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव किया जाएगा. इसके साथ ही जसीडीह स्टेशन पर ठहराव समय का विस्तार करने का निर्णय लिया है. दरअसल, स्टेशन पर ज्यादा भीड़ रहने के कारण कम समय में यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो पाते हैं इसलिए रेलवे ने इस तरह का फैसला लिया है.
विशेष ट्रेन का परिचालनः श्रावणी मेला के दौरान 03422/03421 जमालपुर-सुल्तानगंज-जमालपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल चलेगी. 03422 जमालपुर-सुल्तानगंज स्पेशल जमालपुर से 23:45 बजे रवाना होगी जो अगले दिन 00:45 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी. 03421 सुल्तानगंज-जमालपुर स्पेशल सुल्तानगंज से 01:00 बजे रवाना होगी जो उसी दिन 2:00 बजे जमालपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन जमालपुर और सुल्तानगंज के बीच मार्ग में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर रुकेगी.
ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव होगाःमेला अवधि के दौरान नामित दिनों में सुल्तानगंज स्टेशन पर दो मिनट ट्रेन का ठहराव किया जाएगा. 12253 एसएमवीटी बेंगलुरु-भागलपुर अंग एक्सप्रेस 08:20 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी. 12254 भागलपुर-एसएमवीटी बेंगलुरु अंग एक्सप्रेस 14:16 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी. 13423 भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 13:46 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी. 13424 अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 14:12 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी.
आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस का समयः 13429 मालदा टाउन-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस 13:17 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी।13430 आनंद विहार - मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस 18:03 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी।15619 गया-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस 17:53 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी।15620 कामाख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस 00:17 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी.