बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बहुत बढ़ गए हैं ट्रेन में बिना टिकट चलने वाले, पूर्व मध्य रेलवे ने 31 करोड़ वसूले - Rail Ticket Checking Campaign - RAIL TICKET CHECKING CAMPAIGN

Ticket Checking Campaign:पटना हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. ट्रेन में सफर के लिए टिकट लेनी होती है लेकिन रेलवे की तमाम कोशिशों के बाद भी हर दिन हजारों लोग बगैर टिकट ही ट्रेन में यात्रा करते पकड़े जाते हैं. बेटिकट यात्रियों को पकड़ने के लिए पूर्व मध्य रेलवे टिकट जांच अभियान चला रही है. रेलवे ने डेढ माह में जुर्माना के रूप में लगभग 31 करोड़ 55 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में टिकट जांच अभियान
पटना में टिकट जांच अभियान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 15, 2024, 8:27 PM IST

पटना:अगर आप कभी बिना टिकट रेल यात्रा करते हैं तो सतर्क हो जाएं क्योंकि ट्रेन सफर के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर रेलवे नजर रख रही है. इसके नियंत्रण के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने सघन टिकट जांच अभियान चला रखा है. पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में यह अभियान 1 अप्रैल से 14 मई तक चलाया गया है. जिसमें 4 लाख 87 हजार 600 मामले सामने आए हैं. जिसे जुर्माना के रूप में लगभग 31 करोड़ 55 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है.

रेलवे ने बेटिकट यात्रियों से वसूला 31 करोड़: पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि दानापुर मंडल, सोनपुर मंडल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल, समस्तीपुर मंडल और धनबाद मंडल में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. करीब डेढ़ माह में रेलवे ने चार लाख से ज्यादा बेटिकट यात्रियों से लगभग 31 करोड़ 55 लाख रुपये वसूला गया. रेलवे यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.

रेलवे टिकट लेकर यात्रा करने की कर रही गुजारिश: पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि "पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में स्टेशनों और ट्रेनों में बिना टिकट और अनियमित यात्री पकड़े गए हैं. इसे जुर्माना के रूप में 31 करोड़ से अधिक राशि की वसूली की गई है.रेल यात्रियों से गुजारिश भी है कि बिना टिकट रेल का सफर न करें. अन्यथा जुर्माना के साथ-साथ कार्रवाई भी की जाएगी."

पांचों मंडल में चल रही टिकट जांच अभियान: टिकट जांच के दौरान दानापुर मंडल में 1 लाख 23 हजार लोगों को बिना टिकट का पकड़ा गया. जिसे दंड स्वरूप 7.67 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं. सोनपुर मंडल में 1 लाख 12 हजार लोगों से 07.32 करोड़ वसूला गया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में 86 हजार 500 लोगों से 5.45 दंड स्वरूप पैसा वसूला गया. समस्तीपुर मंडल में एक लाख से अधिक लोगों को बिना टिकट के यात्रा करते हुए पकड़ा गया. जिसे 7.46 करोड़ रुपये और धनबाद मंडल में 65 हजार से अधिक लोगों से 3.69 करोड़ दंड स्वरूप वसूला गया.

एक दिन में दानापुर मंडल में पकड़े गये 290 यात्री: सीपीआरओ ने बताया कि आज दानापुर मंडल में बिना टिकट के 290 यात्री को पकड़े गये हैं. गुलजारबाग स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेनों को 5 मिनट अतिरिक्त ठहराव को लेकर टिकट चेकिंग स्टाफ आरपीएफ द्वारा संयुक्त सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया. जिसके दौरान 290 यात्रियों को बिना टिकट अनियमित यात्रा के आधार पर पकड़ा गया है. जुर्माना के रूप में 87,285 वसूला गया है. यह अभियान पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों में चलाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details