बलौदाबाजार : बलौदाबाजार राज्योत्सव कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति एवं रीति-रिवाजों पर केन्द्रित रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया.राज्योत्सव समारोह की मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल थे.जिन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया.इस मौके पर मुख्य मंच से जिला प्रशासन ने नवाचारी कार्यों के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण हितग्राहियों के लिए सहज रेत उपलब्धता हेतु ई-रेत संगवारी एप्लिकेशन 1.0 और जिला लाइब्रेरी में कैरियर काउंसलिंग के लिए विशेष "कैरियर इन्फॉर्मेशन सेंटर"का शुभारंभ किया गया.
हितग्राहियों को मिला आवास :इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण 20 हितग्राहियों को स्वीकृत पत्र, 10 को मकान की चाबी, 10 लखपति दीदी, सीकल सेल कार्ड 2 हितग्राही, आयुष्मान कार्ड 2 हितग्राही, 4 हितग्राहियों को राशन कार्ड, पीएम आवास शहरीय के तहत 2 हितग्राहियों को चाबी, पीएम स्वनिधि योजना के 3 हितग्राही,5 को जाति प्रमाण पत्र, मछली पालन विभाग द्वारा 3 हितग्राहियों को जॉल, 3 हितग्राहियों को आइस बॉक्स,कृषि विभाग द्वारा 11 हितग्राही को मसूर बीज एवं हम होंगे कामयाब के अंतर्गत 11 हितग्राहियों को अभिनंदन पत्र स्टॉल के माध्यम से दिया गया है.
साय सरकार की तारीफ : इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली हमारी सरकार राज्य के सभी वर्गों के विकास के लिए काम कर रही है, लेकिन हमारी सरकार की प्राथमिकता में वे लोग हैं जो आज भी अपने अधिकारों से वंचित हैं. हम राज्य के पुरातन संस्कृति को संरक्षित करते हुए समाज में उन संस्कारों को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं. जिससे राष्ट्र की एकजुटता बढ़ती है.