हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में ई रिक्शा ने स्कूटी को मारी टक्कर, 1 किशोर की मौत, दूसरा घायल - ROAD ACCIDENT IN AMBALA

अंबाला में ई रिक्शा ने एक एक्टिवा को टक्कर मार दी. हादसे में एक किशोर की मौत हो गई.

ROAD ACCIDENT IN AMBALA
ई रिक्शा ने स्कूटी को मारी टक्कर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 10, 2025, 9:45 PM IST

अंबाला: अंबाला छावनी में आज एक्टिवा सवार दो किशोरों की टक्कर ई-रिक्शा से हो गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि एक्टिवा सवार एक किशोर की मौत हो गई और दुसरे की टांग में फ्रेक्चर आया है. पुलिस ने मृतक किशोर का शव पोस्टमार्टम रूम में रखवा कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ई रिक्शा चालक गिरफ्तार : अंबाला में आज टांगरी बंधे पर एक्टिवा सवार दो किशोरों की ई-रिक्शा से जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में एक किशोर चन्दन की मौके पर ही मौत हो गई, और दूसरे किशोर रोहित की टांग में फ्रेक्चर आ गया. अंबाला पुलिस ने दुर्घटना के बाद मृतक किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर ई रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

दुर्घटना में जिस किशोर की टांग में फ्रेक्चर आया, उसकी मां ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों घर से बिना बताये कब एक्टिवा लेकर चले गए, उन्हें पता ही नहीं चला. उन्हें तो लोगों ने आकर दुर्घटना की जानकारी दी है. दोनों की उम्र 15 से 17 साल के मध्य है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक किशोर के शव को अंबाला कैंट नागरिक अस्पताल में पोस्टमाटर्म के लिए रखवाया.

इसे भी पढ़ें :चरखी दादरी में सड़क हादसा, शादी समारोह में जा रहे दोस्तों की कार पेड़ से टकराई, 1 की मौत, 4 गंभीर

इसे भी पढ़ें :बाइक से घर लौट रहा था परिवार, ट्रक ने कुचला, 3 की मौत... पत्नी की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details