राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाल विवाह कराने के लिए ई-मित्र संचालक का बड़ा कारनामा, नाबालिग को दस्तावेजों में बनाया बालिग - Child Marriage in Rajasthan - CHILD MARRIAGE IN RAJASTHAN

Minor Girl Shown Adult in Document, बूंदी में एक नाबालिग बालिका का बाल विवाह कराने के लिए ई मित्र संचालक ने लड़की के दस्तावेजों में हेर-फेर कर दिया. बुधवार को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 बाल अधिकारिता विभाग की टीम इसकी जांच करने पहुंचे.

E mitra Operator tampered Documents
बाल विवाह के लिए ई मित्र संचालक का बड़ा कारनामा (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 8, 2024, 7:45 PM IST

बूंदी. जिले में बाल विवाह के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान प्रशासन को भ्रमित करने के उद्देश्य से ई-मित्र संचालक की ओर से बालिका के दस्तावेजों में हेर-फेर का मामला सामने आया है. ई-मित्र के संचालक ने बड़ी सावधानी से जन्म दिनांक के वर्ष को परिवर्तित करके 15 वर्षीय बालिका की उम्र 18 वर्ष कर दी. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब बाल विवाह करने की सूचना मिलने पर चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, बाल अधिकारिता विभाग की टीम ने बालिका के दस्तावेजों की बारीकी से जांच की.

चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के जिला समन्वयक राम नारायण गुर्जर ने बताया कि एक गांव से 15 वर्षीय बालिका के बाल विवाह करने की सूचना मिली थी. इस पर 1098 टीम से काउंसलर परिता शर्मा और सुपरवाइजर सुरेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर बालिका के परिजनों से मुलाकात की. परिजनों ने बताया कि बालिका किसी दूसरे गांव में गई है, शाम तक आएगी.

पढ़ें.राज्य सरकार सुनिश्चित करे कि प्रदेश में कहीं न हो बाल विवाह- हाईकोर्ट - Rajasthan High Court

गहनता से दस्तावेज देखने पर हुआ खुलासा :जिला समन्वयक गुर्जर ने बताया कि बालिका के उम्र संबंधी दस्तावेज मांगे जाने पर परिजनों ने बालिका का आधार कार्ड और परिवार का जन आधार कार्ड की कंप्यूटर से जारी की गई प्रतिलिपि दिखाई. ये दस्तावेज एक बार को बिल्कुल सही लगे, लेकिन टीम को शक होने पर दस्तावेजों की दोबारा गहनता से जांच की तब जाकर कांट-छांट का पता चला. 1098 की टीम ने बालिका की कक्षा 5 की परीक्षा का प्रवेश पत्र भी प्राप्त किया, जिसके अनुसार बालिका 15 वर्ष की पाई गई.

जन्म वर्ष 2009 को 2006 कर बताया बालिग :1098 की टीम ने पिता से इन दस्तावेजों के बारे में गहनता से पूछा तो उन्होंने बताया कि विवाह करने में कोई दिक्कत न आए इसलिए ई-मित्र संचालक ने बालिका के दस्तावेजों में कांट-छांट करने में साथ दिया.

ई-मित्र संचालक ने बड़ी सावधानी से जन्म दिनांक के वर्ष को 2009 से बदलकर 2006 कर दिया, जिससे 15 वर्षीय बालिका की उम्र 18 वर्ष हो गई. बाद में इन दस्तावेजों को के. पाटन थाना और पटवारी को दिखाकर प्रशासन को भ्रमित किया गया. टीम 1098 ने बालिका के माता पिता को पुलिस की मदद से थाने में लाकर बाल विवाह नहीं करने के लिए समझाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details