नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में सभी प्रत्याशी अपने दमखम के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इस बीच ETV Bharat ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ऋषभ चौधरी से बातचीत की. चौधरी ने कहा कि वो छात्रों से जुड़े प्रमुख मुद्दों को चुनाव जीतने के बाद प्रमुखता से हल कराना चाहते हैं.
एक सवाल के जबाव में ऋषभ चौधरी ने कहा कि उनके लिए छात्र-छात्राओं की समस्याओं से जुड़े सभी मुद्दे अहम हैं. सभी मुद्दों को लेकर के वह काम करेंगे. डीयू के छात्र-छात्राओं को मेट्रो रियायती पास दिलाने के एबीवीपी नेतृत्व वाले डूसू के पुराने वायदे पूरे न होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ मुद्दे ऐसे होते हैं, जिन्हें पूरा होने में समय लगता है. मेट्रो रियायती पास की सुविधा दिलाने के लिए निवर्तमान डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा के नेतृत्व में उपराज्यपाल वीके सक्सेना को ज्ञापन दिया गया था. उन्होंने इस संबंध में तत्कालीन मुख्यमंत्री से बात करने के लिए कहा था.
मेट्रो रियायती पास को लेकर लड़ाई जारी रहेगी: दिल्ली के मुख्यमंत्री से ईमेल और पत्र के माध्यम से कई बार मेट्रो रियायती पास देने की मांग डूसू द्वारा की जा चुकी है. लेकिन, दिल्ली सरकार ने एक राजनीतिक सोच के चलते इस मामले में अभी तक कोई कदम नहीं उठाया. बिना दिल्ली सरकार के सहयोग से मेट्रो रियायती पास की सुविधा छात्र-छात्राओं को देना आसान नहीं है. लेकिन, इस दिशा में लड़ाई जारी रहेगी. इस वायदे को पूरा करने के लिए हम लगातार संघर्षरत हैं, आने वाला एबीवीपी के नेतृत्व वाला डूसू पैनल भी इस दिशा में प्रयास जारी रखेगा.
विद्यार्थियों के सभी मुद्दे अहम: ऋषभ चौधरी (etv bharat) यूनिवर्सिटी स्पेशल बसेज शुरू:डीयू छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी स्पेशल बसेज शुरू करने के वादों को लेकर ऋषभ ने कहा कि मौजूदा डूसू के पैनल ने कोरोना काल के समय का 3 साल का जो फंड था, पूरा फंड विश्वविद्यालय प्रशासन को देकर अभी दो यूनिवर्सिटी स्पेशल बसों का संचालन शुरू कराया है. ये बसें आगे भी चलेगी और हमारी कोशिश होगी कि इन बसों की संख्या और बढ़ाई जाए. एबीवीपी अपने सभी वायदों को पूरा करने के लिए तत्पर है.
फीस वृद्धि के खिलाफ किया बड़ा प्रदर्शन:डीयू में हाल ही में हुई सभी कोर्सेज की फीस वृद्धि के मामले को लेकर विद्यार्थी परिषद के बहुत ज्यादा मुखर ना होने और कोई बड़ा आंदोलन न करने के सवाल पर ऋषभ ने कहा कि एबीपी ने 10 सितंबर को पूरे दिल्ली के सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के खिलाफ एक बड़ा प्रदर्शन किया था और बढ़ी हुई फीस को वापस लेने की मांग की थी. विद्यार्थी परिषद छात्रों की हर समस्या का समाधान कराने के लिए तत्पर है.
बता दें, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने केंद्रीय पैनल के चारों पदों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. अध्यक्ष पद पर ऋषभ चौधरी, उपाध्यक्ष पद पर भानु प्रताप सिंह, सचिव पद पर मित्रविंदा कर्नवाल और संयुक्त सचिव पद पर अमन कपासिया को प्रत्याशी बनाया है. ऋषभ चौधरी बुद्धिष्ट स्टडीज में स्नातकोत्तर के छात्र हैं. वहीं, भानु प्रताप सिंह लॉ फैकल्टी के छात्र हैं. जबकि, मित्रविंदा लक्ष्मीबाई कॉलेज में स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा हैं. इसी तरह अमन कपासिया पीजीडीएवी कॉलेज में बुद्धिष्ट स्टडीज में स्नातकोत्तर के छात्र हैं.
ये भी पढ़ें:
- DU के छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर, जानिए- किसके बीच है मुकाबला
- ABVP ने डूसू चुनाव के लिए की प्रत्याशियों की घोषणा, बड़े अंतर से किया जीत का दावा