जयपुर:प्रदेश के कई शहरों में AQI यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार बिगड़ रहा है. राजधानी जयपुर के अलावा भिवाड़ी, सीकर, कोटा आदि शहरों में रेड जोन के हालात होने लगे हैं. आमतौर पर माना जाता है कि इंडस्ट्रीज और वाहनों से निकलने वाले धुएं के कारण एयर क्वालिटी खराब होती है, लेकिन राजस्थान पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य सचिव विजय एन का कहना है कि राजस्थान के शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब होने का कारण टूटी हुई सड़कों से उड़ती धूल, निर्माणाधीन इंफ्रास्ट्रक्चर से निकलने वाली डस्ट है. करीब 50 फीसदी एयर क्वालिटी इसके कारण खराब हो रही है.
बीते दिनों राजधानी जयपुर में मानसरोवर की आबोहवा सबसे ज्यादा खराब रही. यहां का AQI स्कोर 343 तक पहुंच गया था. इसके अलावा रीको सीतापुरा, मुरलीपुरा की आबोहवा भी खराब रही. जयपुर शहर में सुबह और दोपहर खत्म होते ही ठंड के असर के साथ मौसम धुंध जैसा दिखाई पड़ रहा है.