नूंह:देशभर में आज विजयदशमी का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. हरियाणा में भी विजयदशमी की धूम है. नूंह में पिनगवां अनाज मंडी में करीब 40 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा. इस बार रावण के पुतले में आतिशबाजी का विशेष इंतजाम किया गया है. जब तक रावण का पुतला पूरी तरह से दहन नहीं हो जाएगा, तब तक रंग-बिरंगी हजारों रुपये की आतिशबाजी चलती हुई नजर आएगी.
हरियाणा में दशहरे की धूम: बता दें कि पिछले करीब 40 सालों से पलवल का एक कलाकार पिनगवां कस्बे में होने वाली रामलीला के लिए रावण, मेघनाथ इत्यादि के पुतले बनाता रहा है. अब इस जिले में लोग आपसी भाईचारे की मिसाल पेश कर रहे हैं. न केवल रामलीला में यह आपसी सद्भावना देखने को मिलती है, बल्कि दशहरा के पर्व पर भी इसी तरह का नजारा देखने मिलेगा. सभी समुदाय के लोग मिलजुलकर विजयदशमी का त्योहार मनाते नजर आ रहे हैं. हजारों की भीड़ आसपास के गांव से यहां दशहरा मेला देखने के लिए आती है.