झालावाड़. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में झालावाड़-बारां लोक सीट पर शुक्रवार को मतदान होना है. ऐसे में प्रशासन की ओर से मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रशासन ने गुरुवार तड़के से ही चारों विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है. हालांकि इस सीट पर दुष्यंत सिंह व उनकी पत्नी निहारिका राजे अपना वोट नहीं डाल पाएंगे.
इस बार झालावाड़-बारां संसदीय क्षेत्र में कुल 20 लाख 30 हजार 525 मतदाता पंजिकृत हैं. लोकसभा क्षेत्र दो जिलों झालावाड़ व बारां में बंटा है. जहां बारां जिले से कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन भाया दूसरी बार चुनाव में मैदान हैं. वहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह लगातार पांचवीं बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. शुक्रवार को मतदान के दौरान जहां बारां जिले में उर्मिला भाया व उनके परिवार के सदस्यों द्वारा मतदान किया जाएगा.
पढ़ें:कल पहली बार दादी वसुंधरा राजे संग मतदान करेंगे विनायक प्रताप सिंह - Rajasthan Lok Sabha Election 2024
वहीं झालावाड़ जिले में दुष्यंत सिंह व उनकी पत्नी निहारिका राजे अपना वोट नहीं डाल पाएंगे. दरअसल दुष्यंत सिंह तथा निहारिका राजे का नाम झालावाड़-बारां संसदीय क्षेत्र की मतदाता सूची में नहीं है. सांसद दुष्यंत सिंह तथा उनकी पत्नी निहारिका राजे धौलपुर की मतदाता हैं.
पढ़ें:मतदान दलों की रवानगी, 577 बूथों पर वेब कास्टिंग के जरिए रहेगी पैनी नजर - Loksabha Election 2024
वहीं दुष्यंत सिंह के पुत्र विनायक प्रताप सिंह तथा पूर्व सीएम वसुंधरा राजे झालावाड़ के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित बूथ संख्या 32 के मतदाता हैं. राजस्थान की करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर प्रदेश के पहले चरण में मतदान हो चुका है. यहां बीजेपी की इंदुदेवी जाटव और कांग्रेस के भजनलाल जाटव के बीच सीधा मुकाबला है. दोनों के बीच हुए चुनावी मुकाबले का परिणाम 4 जून को आना है.
पढ़ें:पूर्व सीएम राजे ने विरोधियों को दी चुनौती, बोली- उनके और जनता के बीच कोई दीवार खड़ी नहीं कर सकता - Lok Sabha Election 2024
वहीं इधर 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के दिन पूर्व सीएम वसुंधरा राजे तथा उनके पौत्र के द्वारा झालावाड़ जिले में मतदान किया जाएगा. बारां जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 9 लाख 44 हजार 589 मतदाता हैं, जिनमें 4 लाख 87 हजार 641 पुरूष, 4 लाख 56 हजार 938 महिला एवं 10 थर्ड जेन्डर मतदाता हैं. वहीं झालावाड़ जिले में चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 10 लाख 85 हजार 936 मतदाता हैं, जिनमें से 5 लाख 54 हजार 449 पुरूष, 5 लाख 31 हजार 471 महिला एवं 16 थर्ड जेन्डर मतदाता हैं.