जींद:हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सुरमे अपनी-अपनी जीत के दावे करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में पूर्व डिप्टी सीएम व जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने भी बीजेपी पर जुबानी हमला बोला है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में समय से पहले मतदान की घोषणा होने से बीजेपी बुरी तरह से घबरा गई है. इसी के चलते बीजेपी मतदान की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग के दरबार पहुंच गई है. चौटाला ने कहा कि बीजेपी को इस चुनाव में हार का डर स्पष्ट नजर आ रहा है. क्योंकि बीजेपी अपना जनाधार गिरा चुकी है. आलम ये है कि बीजेपी सूबे में 20 सीटें भी नहीं जीत पाएगी.
बीजेपी पर साधा निशाना: दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमें नहीं लगता कि चुनाव आयोग मतदान की तारीख घोषित करने के बाद बीजेपी के इस पत्र पर विचार करेगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता बीजेपी को हराने का मन बना चुकी है. अक्टूबर में हरियाणा की जनता अधिक से अधिक मतदान करके बीजेपी के प्रति अपना रोष व्यक्त करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी का प्रदेश से सूपड़ा साफ होगा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी से पहले कांग्रेस ने अपने दस साल के शासन में प्रदेश को क्षेत्रवाद के हिसाब से बांटने का काम किया है. कांग्रेस के समय में हुए भ्रष्टाचार को भी जनता नहीं भूलेगी.