ETV Bharat / state

हरियाणा में अवैध खनन पर एक्शन, जनवरी में 238 केस दर्ज कर 136 आरोपी सलाखों के पीछे, वाहन भी जब्त - HARYANA ACTION ON ILLEGAL MINING

हरियाणा में अवैध खनन वालों पर राज्य एनफोर्समेंट ने शिंकजा कसा है और 238 केस दर्ज कर 136 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

Haryana action on illegal mining
Haryana action on illegal mining (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 14, 2025, 5:35 PM IST

पंचकूला: हरियाणा राज्य एनफोर्समेंट ने प्रदेश में अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा करते हुए जनवरी 2025 में 238 केस दर्ज करते हुए 136 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस अवधि के दौरान प्रवर्तन ब्यूरो की टीम द्वारा प्रदेश में मिट्टी, रेत, बजरी का अवैध खनन करने के संबंध में 582 स्थानों पर छापेमारी की और मौके पर 258 वाहनों को जब्त भी किया.

लाखों रुपये जुर्माना लगाया: पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के निर्देशों पर ब्यूरो द्वारा अवैध गतिविधियों विशेषकर अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसी कड़ी में जनवरी 2025 में अवैध खनन वाले भू-माफियाओं पर 127.86 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. इसमें 63.54 लाख रुपये का जुर्माना जनवरी-2025 में वसूल किया गया और बकाया जुर्माना वसूल करने की प्रक्रिया जारी है.

वाहन जब्त-करोड़ों का जुर्माना: प्रवर्तन ब्यूरो की टीम ने जिला पंचकूला में अवैध खनन करने वाले भू-माफिया पर कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में 16 वाहन जब्त किए. इसमें 13 डैम्पर, एक पोकलेन मशीन व 2 हाइड्रा शामिल हैं. इन भू-माफियाओं द्वारा वैध खनन की आड़ में 16 फुट तक अवैध खनन की खुदाई करके 94112 खनिज चोरी किये जाने का खुलासा हुआ है. विभाग ने आरोपियों पर 3 करोड़ 70 लाख 43 हजार 600 रुपये जुर्माना लगाया है.

विभागीय गतिविधियों के खिलाफ अभियान: ब्यूरो ने वर्ष 2024 में 6 विभागों से संबंधित अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए परिवहन विभाग के साथ मिलकर 49017 वाहनों की चेकिंग की. इनमें से 29 हजार 281 वाहनों को जब्त किया गया और इन पर 100 करोड़ 70 लाख रुपये से अधिक की राशि का जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई.

प्रदेश में ब्यूरो के 22 पुलिस थाने संचालित: हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो का गठन 22 जुलाई 2023 में किया गया और तभी से अवैध गतिविधियों के खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है. एनफोर्समेंट ब्यूरो समय-समय पर विशेष अभियान चलाता है, जिसमें अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है.

एनफोर्समेंट ब्यूरो द्वारा वर्तमान में 6 विभागों संबंधी मामलों में कार्रवाई की गई, इनमें अवैध खनन, बिजली विभाग, पानी चोरी रोकने, शराब तस्करी करने वालों पर कार्रवाई करने, सरकारी संपत्तियों पर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई करने, अवैध कॉलोनियां काटने आदि जैसे मामले दर्ज किए जाते हैं. हरियाणा में वर्तमान में एनफोर्समेंट ब्यूरो के 22 पुलिस थाने संचालित हैं, जहां इन विभागों संबंधी मामलों को दर्ज कर कार्रवाई की जाती है.

वर्ष 2024 में गिरफ्तारी और जुर्माना: अवैध गतिविधियों की रोकथाम के उद्देश्य से गठित स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो की टीम ने वर्ष 2024 में खनन की 5792 साइटों का निरीक्षण किया कर 1169 केस दर्ज किए. इन मामलों में 1117 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. इनमें से 801 FIR का निस्तारण किया जा चुका है. एनफोर्समेंट ब्यूरो द्वारा वर्ष-2024 में 1493 वाहन अवैध खनन संबंधी गतिविधियों में लिप्त पाए गए. इन वाहनों पर 11 करोड़ 64 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया, जिनमें से 8 करोड़ 45 लाख रुपये की राशि जुर्माने के रूप में जुटाई गई.

बिजली निगम संबंधी अवैध गतिविधियां: ब्यूरो द्वारा वर्ष-2024 में बिजली निगम संबंधी अवैध गतिविधियों को लेकर 39398 एफआईआर दर्ज की गई. इनमें से ब्यूरो द्वारा 31110 एफआईआर का निपटारा किया गया. प्रदेश में बिजली चोरी संबंधी मामलों को लेकर ब्यूरों द्वारा वर्ष 2024 में 86 करोड़ 81 लाख रुपये से अधिक की राशि वसूली गई. टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग संबंधी वर्ष-2024 में 439 अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान (डिमोलिशन ड्राइव) चलाए गए, जिसके संदर्भ में 930 FIR दर्ज की गई. इस मामले में ब्यूरो ने 373 आरोपी गिरफ्तार किए. ब्यूरो नए सिंचाई विभाग संबंधी 1404 केस दर्ज किए, जिनमें से 1240 मामलों का निस्तारण किया गया. इस संबंध में 20 लाख 79 हजार रुपये की राशि वसूली गई है.

शराब तस्करी में गिरफ्तारियां: ब्यूरो द्वारा शराब तस्करों पर कार्रवाई करते हुए वर्ष 2024 में 12576 साइटों का निरीक्षण किया गया. इस संबंध में 659 एफआईआर दर्ज की गई, जिनमें से 586 एफआईआर का डिस्पोजल कर दिया गया है. इन मामलों में 708 आरोपियों को गिरफ्तार कर 90 वाहन जब्त किए गए. एनफोर्समेंट ब्यूरो द्वारा वर्ष-2024 में 6648 लीटर कच्ची शराब, 3968.6 लीटर लाहन, 48110.3 लीटर अंग्रेजी शराब, 35184.2 लीटर देसी शराब और 12711.8 लीटर बीयर बरामद की गई.

जीरो टॉलरेंस की नीति से सख्त कार्रवाई: डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा और ऐसे लोगों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आमजन से अपील में कहा कि वे अवैध खनन संबंधी जानकारी प्रवर्तन ब्यूरो को देना सुनिश्चित करें. सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: रोहतक में तेज आवाज वाली बाइक नहीं होगी बर्दाश्त, ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट साइलेंसर को किया "खामोश"

ये भी पढ़ें: चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा के छात्र ने की खुदकुशी की कोशिश, सहपाठियों ने बचाया, जांच में जुटी पुलिस

पंचकूला: हरियाणा राज्य एनफोर्समेंट ने प्रदेश में अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा करते हुए जनवरी 2025 में 238 केस दर्ज करते हुए 136 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस अवधि के दौरान प्रवर्तन ब्यूरो की टीम द्वारा प्रदेश में मिट्टी, रेत, बजरी का अवैध खनन करने के संबंध में 582 स्थानों पर छापेमारी की और मौके पर 258 वाहनों को जब्त भी किया.

लाखों रुपये जुर्माना लगाया: पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के निर्देशों पर ब्यूरो द्वारा अवैध गतिविधियों विशेषकर अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसी कड़ी में जनवरी 2025 में अवैध खनन वाले भू-माफियाओं पर 127.86 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. इसमें 63.54 लाख रुपये का जुर्माना जनवरी-2025 में वसूल किया गया और बकाया जुर्माना वसूल करने की प्रक्रिया जारी है.

वाहन जब्त-करोड़ों का जुर्माना: प्रवर्तन ब्यूरो की टीम ने जिला पंचकूला में अवैध खनन करने वाले भू-माफिया पर कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में 16 वाहन जब्त किए. इसमें 13 डैम्पर, एक पोकलेन मशीन व 2 हाइड्रा शामिल हैं. इन भू-माफियाओं द्वारा वैध खनन की आड़ में 16 फुट तक अवैध खनन की खुदाई करके 94112 खनिज चोरी किये जाने का खुलासा हुआ है. विभाग ने आरोपियों पर 3 करोड़ 70 लाख 43 हजार 600 रुपये जुर्माना लगाया है.

विभागीय गतिविधियों के खिलाफ अभियान: ब्यूरो ने वर्ष 2024 में 6 विभागों से संबंधित अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए परिवहन विभाग के साथ मिलकर 49017 वाहनों की चेकिंग की. इनमें से 29 हजार 281 वाहनों को जब्त किया गया और इन पर 100 करोड़ 70 लाख रुपये से अधिक की राशि का जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई.

प्रदेश में ब्यूरो के 22 पुलिस थाने संचालित: हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो का गठन 22 जुलाई 2023 में किया गया और तभी से अवैध गतिविधियों के खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है. एनफोर्समेंट ब्यूरो समय-समय पर विशेष अभियान चलाता है, जिसमें अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है.

एनफोर्समेंट ब्यूरो द्वारा वर्तमान में 6 विभागों संबंधी मामलों में कार्रवाई की गई, इनमें अवैध खनन, बिजली विभाग, पानी चोरी रोकने, शराब तस्करी करने वालों पर कार्रवाई करने, सरकारी संपत्तियों पर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई करने, अवैध कॉलोनियां काटने आदि जैसे मामले दर्ज किए जाते हैं. हरियाणा में वर्तमान में एनफोर्समेंट ब्यूरो के 22 पुलिस थाने संचालित हैं, जहां इन विभागों संबंधी मामलों को दर्ज कर कार्रवाई की जाती है.

वर्ष 2024 में गिरफ्तारी और जुर्माना: अवैध गतिविधियों की रोकथाम के उद्देश्य से गठित स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो की टीम ने वर्ष 2024 में खनन की 5792 साइटों का निरीक्षण किया कर 1169 केस दर्ज किए. इन मामलों में 1117 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. इनमें से 801 FIR का निस्तारण किया जा चुका है. एनफोर्समेंट ब्यूरो द्वारा वर्ष-2024 में 1493 वाहन अवैध खनन संबंधी गतिविधियों में लिप्त पाए गए. इन वाहनों पर 11 करोड़ 64 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया, जिनमें से 8 करोड़ 45 लाख रुपये की राशि जुर्माने के रूप में जुटाई गई.

बिजली निगम संबंधी अवैध गतिविधियां: ब्यूरो द्वारा वर्ष-2024 में बिजली निगम संबंधी अवैध गतिविधियों को लेकर 39398 एफआईआर दर्ज की गई. इनमें से ब्यूरो द्वारा 31110 एफआईआर का निपटारा किया गया. प्रदेश में बिजली चोरी संबंधी मामलों को लेकर ब्यूरों द्वारा वर्ष 2024 में 86 करोड़ 81 लाख रुपये से अधिक की राशि वसूली गई. टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग संबंधी वर्ष-2024 में 439 अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान (डिमोलिशन ड्राइव) चलाए गए, जिसके संदर्भ में 930 FIR दर्ज की गई. इस मामले में ब्यूरो ने 373 आरोपी गिरफ्तार किए. ब्यूरो नए सिंचाई विभाग संबंधी 1404 केस दर्ज किए, जिनमें से 1240 मामलों का निस्तारण किया गया. इस संबंध में 20 लाख 79 हजार रुपये की राशि वसूली गई है.

शराब तस्करी में गिरफ्तारियां: ब्यूरो द्वारा शराब तस्करों पर कार्रवाई करते हुए वर्ष 2024 में 12576 साइटों का निरीक्षण किया गया. इस संबंध में 659 एफआईआर दर्ज की गई, जिनमें से 586 एफआईआर का डिस्पोजल कर दिया गया है. इन मामलों में 708 आरोपियों को गिरफ्तार कर 90 वाहन जब्त किए गए. एनफोर्समेंट ब्यूरो द्वारा वर्ष-2024 में 6648 लीटर कच्ची शराब, 3968.6 लीटर लाहन, 48110.3 लीटर अंग्रेजी शराब, 35184.2 लीटर देसी शराब और 12711.8 लीटर बीयर बरामद की गई.

जीरो टॉलरेंस की नीति से सख्त कार्रवाई: डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा और ऐसे लोगों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आमजन से अपील में कहा कि वे अवैध खनन संबंधी जानकारी प्रवर्तन ब्यूरो को देना सुनिश्चित करें. सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: रोहतक में तेज आवाज वाली बाइक नहीं होगी बर्दाश्त, ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट साइलेंसर को किया "खामोश"

ये भी पढ़ें: चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा के छात्र ने की खुदकुशी की कोशिश, सहपाठियों ने बचाया, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.