नूंह: पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मंगलवार को नूंह और तिगांव दौरे पर रहे. यहां उन्होंने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. नूंह में दुष्यंत चौटाला ने कई घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि अगर जेजेपी-एएसपी सरकार बनी तो, विशेष चैनलों के माध्यम से खारे पानी की निकासी करके मेवात की लवणता की समस्या का समाधान किया जाएगा. जिससे किसानों को पूरी राहत मिलेगी.
दुष्यंत चौटाला ने की चुनावी घोषणाएं: इसके अलावा, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पास 2,000 एकड़ का औद्योगिक केंद्र विकसित किया जाएगा, जो रोजगार को बढ़ावा देगा और क्षेत्र में उद्योग को बढ़ावा देगा. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ओलंपिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम और गांवों में जिम की सुविधा की स्थापना भी की जाएगी.
'हर उपखंड में अंबेडकर छात्रावास': मंगलवार को उन्होंने कहा कि अगर 5 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के बाद जेजेपी-एएसपी गठबंधन राज्य में सत्ता में आता है, तो वंचित परिवारों के छात्रों के लिए हरियाणा भर में हर उपखंड में 'अंबेडकर छात्रावास' बनाए जाएंगे, ताकि उनके लिए मुफ्त आवास सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने वादा किया कि अगर हरियाणा में जननायक जनता पार्टी-आजाद समाज पार्टी की सरकार बनती है, तो वे हर खेत के लिए स्थायी सिंचाई चैनल का निर्माण करेंगे, जिससे कृषि भूमि तक पानी की पहुंच सुनिश्चित होगी.