हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी को बताया यू-टर्न पार्टी, भूपेंद्र हुड्डा पर लगाया बीजेपी से मिलीभगत का आरोप - Dushyant Chautala on BJP

Dushyant Chautala on BJP And Bhupinder hooda: पंचकूला में जननायक जनता पार्टी ने कार्यकर्ता सम्मेलन इस सम्मेलन में जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला और हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा.

Dushyant Chautala on BJP And Bhupinder hooda
Dushyant Chautala on BJP And Bhupinder hooda (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 7, 2024, 1:02 PM IST

पंचकूला: जननायक जनता पार्टी ने पंचकूला में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन में जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला और हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मौजूद रहे. इस मौके पर अजय चौटाला ने कहा कि परिस्थितियां बदलती रहती हैं. कभी हालात एक जैसे नहीं रहते. उन्होंने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी करने की बात कही. अजय चौटाला ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा.

दुष्यंत चौटाला का बीजेपी पर निशाना: इसके अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा की मौजूदा भाजपा सरकार पर निशाना साधा. हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं से कहा कि विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ लड़ाई लड़नी है. संगठन को भी मजबूत करना है और विधानसभा में अपना सदस्य चुनकर भेजना है. दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी यू टर्न सरकार है.

बीजेपी को बताया यू टर्न सरकार: उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पिछले समय के अंदर हमें देखा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरपंचों को फाइनेंस के तौर पर ₹5 लाख पर प्रतिबंध किया और अब यू टर्न सरकार ने 21 लाख रुपए कर दिया. उन्होंने कहा कि चाहे परिवार पहचान पत्र में ढील देने की बात हो या प्रॉपर्टी आईडी में सुधार की चर्चा हो. जनता पीड़ित हुई है.

दुष्यंत ने भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा: राज्यसभा चुनाव को लेकर भूपेंद्र सिंह पर उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति लोकसभा चुनाव से पहले कहता था कि अल्पमत में सरकार है. हमने सबसे पहले महामहिम को लिखकर भेजा और फ्लोर टेस्ट के लिए बोला, अब हुड्डा घबरा रहे हैं. ये दर्शाता है कि उनकी भाजपा से साथ सांठगांठ है. जनता जागरूक है और सब कुछ देखती है. उन्होंने कहा कि अगले 100 दिन के अंदर इनकी पोल खोलने का काम करेंगे.

अजय चौटाला का बीजेपी पर वार: अजय चौटाला ने कहा कि हमारा काम है जनता के बीच जाकर अपनी बात रखना और अपनी पार्टी की नीति और कार्य को जनता तक पहुंचाना. दूसरे राजनीतिक दलों द्वारा की जा रही बेबुनियाद घोषणाओं से अवगत करवाना. कुछ लोग 75 पर की बात करते थे, वो 40 पर रह गए और कुछ लोग 400 पर की बात करते थे. वो 250 से भी नीचे रह गए और अब भूपेंद्र हुड्डा 60 की बात करते हैं. मुझे तो 7 भी दिखाई नहीं दे रही.

ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा ने जेजेपी को दिया दिग्विजय चौटाला को राज्यसभा उम्मीदवार बनाने का ऑफर, जानें विपक्ष में क्यों मचा सियासी घमासान - Haryana Rajya Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details